एक्सप्लोरर
Bigg Boss के इन 13 विजेताओं ने जीता फैंस का दिल, कुछ रहे फ्लॉप तो किसी के करियर ने ऊंचाइयों को छुआ
1/13

Gauhar Khan- गौहर खान ने 'बिग बॉस 7' का खिताब जीता था. इस शो के बाद गौहर फिल्म 'बेगम जान' में नज़र आई थी. हाल ही में उन्होंने Gauhargeous नाम से अपना क्लोथिंग ब्रांड शुरू किया है.
2/13

Vindu Dara Singh- 'बिग बॉस 3' के विनर विंदू दारा सिंह ने शो में रहकर खूब सुर्खियां बटोरी. इस शो के बाद उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया. लेकिन उससे उनके फिल्मी करियर को कोई खास फायदा नहीं हुआ.
3/13

Siddharth Shukla- 'बिग बॉस' के पिछले सीजन यानि 13वें सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्ला शो के बाद शहनाज़ कौर गिल के साथ म्यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा' में दिखाई दिए.
4/13

Shilpa Shinde- 'बिग बॉस' सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. हाल ही में वो सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' में दिखाई दी थी.
5/13

Urvashi Dholakia - एकता कपूर के मशहूर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' की कोमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया ने 'बिग बॉस 6' का खिताब जीता था. इस शो के बाद उर्वशी कई टीवी शोज में नज़र आ चुकी हैं.
6/13

Prince Narula - प्रिंस नरुला 'बिग बॉस 9' के विनर बने थे. शो के बाद वो 'नच बलिए 9' में भी दिखाई दिए. इसके अलावा प्रिंस 'नागिन 3' और 'बड़ो बहू' जैसे टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं. वहीं इन दिनों वो 'Roadies Xtreme' को जज कर रहे हैं.
7/13

Juhi Parmar- 'बिग बॉस 5' की विनर जूही परमार ने 'बिग बॉस' के बाद लंबा ब्रेक लिया और उसके बाद वो टीवी शो 'शनी' और 'तंत्र' में नजर आई थीं. खबरों की मानें तो जूही जल्द 'हमारी वाली गुड न्यूज है' नाम के नए सीरियल में दिखाई देंगी.
8/13

Dipika Kakar- टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ 'बिग बॉस 12' की विनर बनी. इस शो के बाद वो सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में नजर आईं. हालांकि, ये सीरियल अब ऑफएयर हो चुका है.
9/13

Ashutosh Kaushik- सीजन 2 के विजेता आशुतोष कौशिक भी इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं. वैसे 'बिग बॉस' से पहले आशुतोष 'रोडीज' के भी विनर रह चुके हैं. इन दिनों आशुतोष अपना खुद का रेस्टोरेंट चलाते हैं.
10/13

Rahul Roy- 'बिग बॉस 1' के विनर एक्टर राहुल रॉय रहे. हालांकि, शो जीतने के बाद राहुल का करियर पटरी पर नहीं आ सका. राहुल को आखिरी बार फिल्म 'कैबरे' में देखा गया था जो पिछले साल रिलीज हुई थी.
11/13

Shweta Tiwari- श्वेता तिवारी 'बिग बॉस 4' की विजेता रहीं. इस शो के बाद श्वेता ने कई फिल्मों में काम किया. इन दिनों वो टीवी सीरियल 'मेरे डैड की दुल्हन' में काम कर दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं.
12/13

Gautam Gulati- सूत्रों के अनुसार 'बिग बॉस 8' के विनर गौतम गुलाटी ने दिल्ली में होटल बिजनेस शुरू किया है. वहीं शो के बाद गौतम फिल्म 'बहन होगी तेरी' में भी दिखाई दिए थे.
13/13

Manveer Gurjar-मनवीर गुर्जर ने 'बिग बॉस 10' का खिताब जीता. वो आखिरी बार टीवी पर रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 8 में दिखाई दिए थे.
Published at :
और देखें























