एक्सप्लोरर
Pakistan Train Hijack: जाफर एक्सप्रेस ट्रेन का ऑपरेशन पूरा, 346 बंधकों को किया गया रेस्क्यू, जानें 10 बड़े अपडेट
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तानी अधिकारियों का दावा है कि बलूचिस्तान प्रांत के बोलान जिले में जारी बचाव अभियान समाप्त हो गया है और सभी विद्रोही मारे जा चुके हैं.

(प्रतीकात्मक फोटो)
Source : Meta AI
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के बोलान जिले में जाफर एक्सप्रेस यात्री ट्रेन के बंधक यात्रियों को मुक्त कराने का ऑपरेशन पूरा हो गया है. सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के मजीद ब्रिगेड के लड़ाकों और पाकिस्तानी सेना के बीच 24 घंटे से ज्यादा समय से जारी गतिरोध समाप्त हो गया है.
इस ऑपरेशन में करीब 346 बंधकों को मुक्त करा लिया गया है. सूत्रों ने पुष्टि की है कि बंधकों को बचाने के लिए शुरू किया गया सैन्य अभियान समाप्त हो गया है. इसमें कम से कम 346 बंधकों को बचाया गया और करीब 50 हमलावरों को मार दिया गया है.
जानें इस आतंकी घटना की 10 बड़ी अपडेट
- सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट दुनिया न्यूज टीवी को बताया कि हमले स्थल पर मौजूद सभी 33 आतंकवादी मारे गए हैं. शरीफ ने कहा, 'सशस्त्र बलों ने सभी आतंकवादियों को मार गिराकर और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाकर (बुधवार) शाम को सफलतापूर्वक अभियान पूरा कर लिया.'
- बीएलए के 50 हमलावरों को मार गिराया गया. सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि आतंकवादी महिलाओं और बच्चों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने कहा अभियान अत्यधिक सावधानी और कौशल के साथ चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप कई लोगों की जान बच गई.
- आतंकवादियों की क्रूरता का शिकार हुए यात्रियों की संख्या का पता लगाया जा रहा है. यह भी पता चला कि हमलावरों का हैंडलर, हमले के पीछे का मास्टरमाइंड, अफगानिस्तान के आतंकवादियों के साथ सक्रिय संपर्क में था. बीएलए अलगाववादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है.
- बीएलए अलगाववादी समूह ने सभी महिलाओं और बच्चों को रिहा कर दिया था और 200 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया था. दावा किया गया था कि सभी बंधक पंजाब प्रांत से थे और सुरक्षा बलों के सदस्य थे.
- बीएलए ने यह भी दावा किया कि उनके पहचान पत्रों की जांच करने के बाद अपहृत सुरक्षाकर्मियों में से कम से कम 20 को मार दिया गया था.
- मंगलवार को बड़ी संख्या में बीएलए आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में बोलान दर्रे के ढाबर इलाके में पटरी को उड़ाकर जाफर एक्सप्रेस यात्री ट्रेन को रुकने के लिए मजबूर किया.सुरक्षा बलों और रेलवे अधिकारियों ने पुष्टि की कि बोलान दर्रे की सुरंग संख्या आठ के पास ट्रेन पर हमला हुआ था.
- एक सैन्य अधिकारी ने एएफपी को बताया, 'ऑपरेशन के दौरान 346 बंधकों को मुक्त करा लिया गया और 30 से अधिक आतंकवादी मारे गए.' उन्होंने आगे बताया कि ट्रेन में सवार 27 गैर-ड्यूटी सैनिक आतंकवादियों द्वारा मारे गए और ऑपरेशन के दौरान एक सैनिक की मौत हो गई.
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर लिखा, 'मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से बात की, जिन्होंने मुझे जाफर एक्सप्रेस पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले के नवीनतम घटनाक्रम की जानकारी दी. पूरा देश इस नृशंस कृत्य से गहरे सदमे में है और निर्दोष लोगों की जान जाने से दुखी है. ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य पाकिस्तान के शांति के संकल्प को हिला नहीं पाएंगे.'
- शरीफ ने कहा, 'मैं शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ दे. दर्जनों आतंकवादियों को जहन्नुम भेज दिया गया है.'
- यह पहली बार है जब बलूचिस्तान प्रांत में बीएलए या किसी अन्य उग्रवादी समूह ने यात्री ट्रेन का अपहरण किया है, हालांकि पिछले वर्ष से उन्होंने प्रांत के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों, प्रतिष्ठानों और विदेशियों पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं.
(एजेंसी इनपुट के साथ)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement


470
Active
29033
Recovered
165
Deaths
Last Updated: Sat 19 July, 2025 at 10:52 am | Data Source: MoHFW/ABP Live Desk