Imran Khan: इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के पीछे पड़े आसिम मुनीर! PAK के पूर्व पीएम ने किया चौंकाने वाला खुलासा, दे दिया सबूत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी को निजी प्रतिशोध के तहत जेल में डाला गया.

Imran Khan Allegation Over Asim Munir: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर और व्यक्तिगत आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि जनरल मुनीर ने उन्हें ISI प्रमुख के पद से हटाए जाने के बाद व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते निशाना बनाया और इसकी सबसे बड़े शिकार बनी मेरी पत्नी बुशरा बीबी.
इमरान खान ने कहा कि मेरी पत्नी एक घरेलू महिला हैं, राजनीति से कोई संबंध नहीं है. उन्हें झूठे और मनगढ़ंत मामलों में फंसाकर 14 महीने जेल में रखा गया.” इमरान ने आरोप लगाया कि जनरल फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने मध्यस्थों के जरिए बुशरा बीबी से संपर्क साधने की कोशिश की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. यही कथित अस्वीकृति आगे चलकर उनके खिलाफ व्यक्तिगत प्रतिशोध में तब्दील हो गई.
जेल में दुर्व्यवहार और मुलाकात पर प्रतिबंध
इमरान खान ने कहा कि जेल में बुशरा बीबी के साथ पूरी तरह से गलत व्यवहार किया गया. उन्हें एक सामान्य नागरिक होने के बावजूद बार-बार गिरफ्तार किया गया और अब उन्हें मिलने की अनुमति भी नहीं दी जा रही. एक जून को मेरी बुशरा बीबी से मुलाकात होनी थी, लेकिन अदालत के आदेश के बावजूद मिलने नहीं दिया. यह कानून का नहीं, व्यक्तिगत प्रतिशोध का शासन है.
9 मई की घटना
इमरान खान ने 9 मई, 2023 को हुई सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमलों को एक पूर्व नियोजित साजिश बताया, जिसे उन्होंने "लंदन योजना" नाम दिया. इमरान खान के मुताबिक उनके विरोधियों का लंदन योजना के तहत PTI को खत्म करना मकसद था. हालांकि, 9 मई की घटनाओं को बहाना बनाकर नेताओं को जेल में डाला गया.
न्यायपालिका पर भी हमला
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की अदालतें सैन्य और राजनीतिक गठजोड़ का हिस्सा बन चुकी हैं. आतंकवाद रोधी अदालतों को लेकर उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि वे निष्पक्षता से काम नहीं कर रहीं. 9 मई के सीसीटीवी फुटेज बार-बार मांगने पर भी कोर्ट में नहीं लाए जा रहे. कोई जज इन फुटेज को देखने की हिम्मत नहीं करता.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















