Earthquake: भूकंप के झटकों से कांपी धरती, घरों से भागे लोग, जानें ताजा हालात
Earthquake Update: म्यांमार में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए, हालांकि इसकी वजह से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है.

Earthquake Update : म्यांमार में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए. ताजा जानकारी के मुताबिक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. म्यांमार में 3.4 की तीव्रता से भूकंप आया. म्यांमार से पहले भारत और नेपाल में भी कुछ घंटों पहले भूकंप के झटके महसूस हुए है. नेपाल में 4.6 की तीव्रता से भूकंप आया. जबकि गुजरात के कच्छ में 3.4 की तीव्रता से भूकंप आया. किसी भी जगह नुकसान की खबर नहीं है.
नेपाल में बुधवार को 4.6 तीव्रता का भूकंप आया. अहम बात यह रही कि यहां भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के मुताबिक भूकंप शाम 6:11 बजे आया. इसका केंद्र देश के पूर्व में सोलुखुम्बु जिले के छेस्कम क्षेत्र में स्थित था. भूकंप के झटके काठमांडू और अन्य पड़ोसी जिलों में भी महसूस किए गए. हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है.
गुजरात के कच्छ में भी महसूस हुए भूकंप के झटके
गुजरात में भी भूकंप के झटके महसूस हुए, हालांकि अच्छी बात यह रही कि किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने बताया कि गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार शाम को 3.4 तीव्रता का भूकंप आया. एक जिला आपदा प्रतिक्रिया अधिकारी ने कहा कि इसके कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है.
गांधीनगर स्थित आईएसआर ने में कहा कि 3.4 तीव्रता का भूकंप शाम 6.55 बजे दर्ज किया गया और इसका केंद्र जिले के भचाऊ से 12 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था. जिले के अधिकारियों ने कहा कि जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है. कच्छ जिला ज्यादा जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां अक्सर कम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं. जिले में 2001 के भूकंप में भारी तबाही हुई थी, जिसमें लगभग 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख लोग घायल हो गए थे.
इनपुट - पीटीआई
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















