Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों को किया ढेर
Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया. जम्मू कश्मीर पुलिस ने सुबह ही एनकाउंटर की जानकारी दे दी थी.

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के त्राल में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को मार गिराया. त्राल के नाडेर में जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना की जैश ए मोहम्मद के आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा था, कुछ घंटे की मुठभेड़ के बाद तीनों ही आतंकी मारे गए. इनके खिलाफ कई केस भी दर्ज हैं. ये आतंकी दहशत फैलाने के इरादे से पहुंचे थे. सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अभी तक कई आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार सुबह एक्स पर पोस्ट शेयर कर एनकाउंटर की जानकारी दी. कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स हैंडल पर लिखा, ''अवंतीपोरा के नाडेर, त्राल इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर शुरू कर दिया है.'' इसके बाद दोपहर तक जैश के तीनों आतंकी यावर अहमद भट्ट, आसिफ अहमद शेख और आमिर नजीर वानी एनकाउंटर में मारे गए.
शोपियां में मारे गए थे तीन आतंकी
सुरक्षाबलों ने मंगलवार को भी एनकाउंटर किया था. उन्होंने शोपियां में सुबह तीन आतंकियों को घेरा था और इसके बाद तीनों को ढेर भी कर दिया था. इस ऑपरेशन को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने अंजाम दिया था. मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए थे. उनके पास काफी एडवांस हथियार मिले थे.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बेचैन हुआ पाकिस्तान
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया. इसके बाद से पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है. वह अभी तक कई बार आतंकियों को भारत भेज चुका है, लेकिन सेना के जवान उन्हें ढेर कर दे रहे हैं. आतंकी जम्मू कश्मीर के कई इलाकों से घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं.
#Encounter has started at Nader, Tral area of #Awantipora. Police and security forces are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 15, 2025
यह भी पढ़ें : 4 दिनों की जंग में पाकिस्तान पर हावी था भारत, PAK के एयरबेसों को भारी नुकसान; NYT ने खोल दी शहबाज शरीफ के दावों की पोल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























