Today Weather Update: दिल्ली वाले सावधान! पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, यूपी-बिहार तक बदला मौसम, पूरे देश का जानिए हाल
Weather Update: उत्तर भारत में ठंड का असर तेज हो रहा है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली-एनसीआर में ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार से लोग परेशान हैं.

Today Weather Update: नवंबर के महीने में उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में ठंड का असर तेज होता जा रहा है. यूपी, बिहार, राजस्थान, और दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन बढ़ने के साथ ही घना कोहरा भी छाने लगा है. ठंडी हवाओं ने लोगों को कंबल और स्वेटर निकालने पर मजबूर कर दिया है.
दिल्ली-एनसीआर में ठंड ज्यादा नहीं है, लेकिन वायु प्रदूषण ने गंभीर स्थिति पैदा कर दी है. आज (20 नवंबर) दिल्ली में एक्यूआई 500 से ऊपर दर्ज किया गया है, जो "खतरनाक" श्रेणी में आता है. इस दौरान मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट और घने कोहरे की संभावना जताई है. आज राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 24°C और न्यूनतम 12°C रहने वाला है. इसके अलावा दिनभर घने कोहरे और ठंडी हवाओं के साथ प्रदूषण के गंभीर स्थिति में बने रहने की आशंका है. हालांकि, अनुमान जाताया जा रहा है कि बुधवार को खतरनाक वायु प्रदूषण से राहत मिल सकती है. तेज हवा चलने की वजह से एक्यूआई में कमी देखी गई है. वहीं आगामी एक से दो दिनों में न्यूनतम तापामन 10 डिग्री से नीचे गिरने का अनुमान है.
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के संकेत
भारत के उत्तरी इलाके खासकर यूपी और बिहार में सुबह और शाम के समय ठंड ज्यादा महसूस हो रही है. इस वजह से लोगों को मोटे कपड़ों और गर्म कंबलों का इस्तेमाल अब जरूरी हो गया है. उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 11°C दर्ज किया गया है. आज उत्तर प्रदेश में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं दिल्ली-एनसीआर और अन्य उत्तरी इलाकों में भी कोहरे का असर जारी रहेगा.
दक्षिण भारत में बारिश के आसार
भारत के दक्षिणी हिस्से खासकर तमिलनाडु, केरल, और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है. वहीं कर्नाटक के दक्षिणी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश संभव है.
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से राहत, नीचे आया AQI, अब सर्दी करेगी लोगों को परेशान
Source: IOCL






















