दिल्ली-NCR में भूकंप के हल्के झटके, भूकंप का केंद्र हरियाणा में था
शुरुआती जानकारी के मुताबिक दिल्ली और हरियाणा से किसी भी इलाके से नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि, जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, कई जगहों पर लोग डर के बीच अपनों घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों के लिए निकल गए.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई और गहराई 5 किलोमीटर थी. भूकंप के झटके दोपहर 3.36 मिनट पर दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद गुड़गांव, सोनीपत और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा के सोनीपत में था.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक दिल्ली और हरियाणा से किसी भी इलाके से नुकसान की कोई खबर नहीं है. हालांकि, जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, कई जगहों पर लोग डर के बीच अपनों घरों से बाहर सुरक्षित स्थानों के लिए निकल गए.
भूगर्भशास्त्री का कहना है कि भूकंप की तीव्रता काफी कम थी और ये जमीन के काफी भीतर था इसलिए इससे घबराने की तकई कोई जरूरत नहीं है.
रोहतक से एक चश्मदीद ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा उन्होंने 3 से 4 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए, लेकिन कोई जानमाल का नुकसान नहीं है. उनका कहना है कि इस भूकंप से अफरातफरी का माहौल है और लोग एक दूसरे से हाल-चाल पूछ रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















