Perarivalan on Verdict: 'हर कोई इंसान है, फांसी की सजा की जरुरत नहीं', राजीव गांधी हत्याकांड में रिहाई पर बोला पेरारिवलन
Perarivalan After Release Verdict: रिहाई के आदेश के बाद एजी पेरारिवलन ((AG Perarivalan)) ने कहा कि मैं अभी बाहर आया हूं. कानूनी लड़ाई को 31 साल हो गए हैं. मुझे थोड़ी सांस लेनी है.

Rajiv Gandhi Assassination Case: राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी एजी पेरारिवलन (AG Perarivalan) को जेल से रिहा कर दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की ओर से रिहाई के आदेश के कुछ घंटे के बाद ही एजी पेरारिवलन ने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि मौत की सजा की जरुरत नहीं है. शुरुआत में चेन्नई की एक विशेष अदालत ने मौत की सजा दी थी जिसे बाद आजीवन कारावास में बदल दिया गया था. पेरारिवलन 30 साल से ज्यादा लंबे वक्त से जेल में बंद था.
राजीव गांधी हत्याकांड (Rajiv Gandhi Assassination Case) में सुप्रीम कोर्ट की ओर से एजी पेरारीवलन की रिहाई के आदेश के बाद पेरारिवलन और उसके परिवार में खुशी का माहौल है. भविष्य को लेकर मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में पेरारिवलन ने कहा कि वह अपने भविष्य के बारे में सोचने से पहले जाहिर तौर पर स्वतंत्रता की हवा में सांस लेना चाहते हैं.
फांसी की सजा की कोई आवश्यकता नहीं- पेरारिवलन
पेरारिवलन ने कहा, "मैं अभी बाहर आया हूं. कानूनी लड़ाई को 31 साल हो गए हैं. मुझे थोड़ी सांस लेनी है. मुझे कुछ समय दें." उन्होंने ये भी कहा, "मैं स्पष्ट रूप से मानता हूं कि मृत्युदंड की कोई आवश्यकता नहीं है. न केवल दया के लिए. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों सहित कई जज ने ऐसा कहा है और कई उदाहरण हैं. हर कोई इंसान है. पेरारिवलन और उसके परिवार के सदस्यों ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन से भी मुलाकात की.
AG Perarivalan, his mother Arputhammal and other members of their family meet Tamil Nadu CM MK Stalin in Chennai.
— ANI (@ANI) May 18, 2022
Supreme Court ordered the release of Perarivalan today. He is one of the convicts serving life imprisonment in connection with ex-PM Rajiv Gandhi's assassination. pic.twitter.com/uNk6xfaEW2
मां ने बेटे की 31 साल की लड़ाई को किया याद
वहीं भावुक मां अर्पुथम्मल ने अपने बेटे की 31 साल की लड़ाई को याद करते हुए कहा कि कई अज्ञात लोगों ने हमारा समर्थन किया है. मैं बहुत से लोगों को नहीं जानता. मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं. पेरावियलन के पिता कुइलदासन ने अपने बेटे की 30 साल की कैद समाप्त होने पर बहुत खुशी व्यक्त की. फैसले का स्वागत करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (M K Stalin) ने कहा कि इसे "न्याय-कानून-राजनीतिक-प्रशासनिक इतिहास" में जगह मिल सकती है. उन्होंने कहा कि राज्य ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष पेरारिवलन की याचिका पर मजबूत तर्क रखे थे.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















