हैदराबाद के काचेगुडा रेलवे स्टेशन पर एक ही ट्रैक पर आईं दो ट्रेनें, टक्कर में 30 से ज्यादा लोग घायल
दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, एमएमटीएस ट्रेन कोंगू एक्सप्रेस से टकरा गई, जो प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. खबरों के मुताबिक कथित तौर पर सिग्नल में खराबी की वजह से यह दुर्घटना हुई.

नई दिल्ली: हैदराबाद के कचेगुडा रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह दो ट्रेनों के टकरा जाने से 30 से अधिक लोगों को चोटें आईं. दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, एमएमटीएस ट्रेन कोंगू एक्सप्रेस से टकरा गई, जो प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. स्टेशन करीब होने के कारण ट्रेन धीरे चल रही थी, अगर ट्रेन तेज होती तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं.
खबरों के मुताबिक कथित तौर पर सिग्नल में खराबी की वजह से यह दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के कारण कई ट्रेन सेवाओं के कार्यक्रम प्रभावित हुए हैं. रेलवे अधिकारी कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल करने की प्रक्रिया में हैं. घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम भी जारी है.
Hyderabad: Two trains have collided at Kacheguda Railway Station. More details awaited. #Telangana pic.twitter.com/tr5GCvfKke
— ANI (@ANI) November 11, 2019
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया. अभी पूरी जानकारी का इंतजार है.
यह भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच जारी घमासान पर नीतीश कुमार बोले- यह उनका आपसी मामला
30 साल पुरानी दोस्ती का 'The End', जानें- कैसे बिना बीजेपी के शिवसेना बना सकती है सरकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























