सरकार ने रेमडेसिविर की 25 नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की दी मंजूरी दी: मनसुख मंडाविया
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि सरकार एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाकर जल्दी ही तीन लाख शीशी प्रतिदिन करने के लिए काम कर रही है, ताकि देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस दवा की आपूर्ति बढ़ाई जा सके, उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी.

नई दिल्ली. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को कहा कि सरकार एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर का उत्पादन बढ़ाकर जल्दी ही तीन लाख शीशी प्रतिदिन करने के लिए काम कर रही है, ताकि देश में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच इस दवा की आपूर्ति बढ़ाई जा सके. देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले बड़े पैमाने पर बढ़ने के साथ ही रेमडेसिविर की मांग भी कई गुना बढ़ गई है.
मंडाविया ने ट्वीट किया, ‘‘12 अप्रैल के बाद से रेमडेसिविर के उत्पादन के लिए 25 नए विनिर्माण स्थलों को मंजूरी दी गई है. उत्पादन क्षमता अब प्रति माह 90 लाख शीशियों तक पहुंचने वाली है, जो पहले 40 लाख शीशी प्रति माह थी.’’ उन्होंने कहा कि सरकार दैनिक आधार पर स्थिति की निगरानी कर रही है और देश में दवा की आपूर्ति बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत है. मंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘बहुत जल्द उत्पादन बढ़ाकर तीन लाख शीशी प्रतिदिन किया जाएगा. दैनिक आधार पर निगरानी की जा रही है.’सरकार ने रेमडेसिविर की बढ़ती मांग के मद्देनजर 11 अप्रैल को इंजेक्शन और उसके एपीआई के निर्यात पर रोक लगा दी.
Since 12th April, 25 new manufacturing sites for #Remdesivir's production have been approved.
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) April 23, 2021
Production capacity is now ramped up to ≥90 lakhs vials per month, earlier it was 40 lakhs vials/month.(1/2)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























