कल दिल्ली में अमित शाह से मिलेंगे देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना से जारी तनाव पर होगी चर्चा
सरकार बनाने को लेकर जारी गतिरोध के बीच अमित शाह से देवेंद्र फडणवीस की ये मुलाकात अहम मानी जा रही है. राज्य में बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनी है लेकिन सहयोगी पार्टी शिवसेना के साथ अभी तक कोई बातचीत नहीं हो पाई है.

मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना की बीच बात नहीं बन पाई है. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कल यानी सोमवार को दिल्ली जाकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. राज्य में जो पेंच फंसा हुआ है उसको लेकर बातचीत करेंगे. इसके साथ ही राज्य में बिन मौसम बरसता से परेशान महाराष्ट्र के किसानों की मदद के लिए अमित शाह से बात करेंगे.
जल्द दूर होगा गतिरोध- फडणवीस
उधर आज देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि सरकार बनाने को लेकर जो भी गतिरोध है, वह जल्द ही खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अंत में सभी लोगों को राज्य के हित में काम करना है. मालूम हो कि फडणवीस कई मौकों पर ये कह चुके हैं कि राज्य के लोगों ने ‘महायुति’ यानी बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को वोट किया है. ऐसे में राज्य में महायुति की ही सरकार बनेगी. हालांकि शिवसेना के लहजे को देखते हुए ऐसा नहीं लग रहा.
व्हाट्सएप जासूसी कांड में कांग्रेस का बड़ा दावा, कहा- प्रियंका गांधी का फोन भी हैक हुआ
24 अक्टूबर को चुनाव नतीजे आने के बाद से ही शिवसेना के तेवर कड़े हैं. एक तरफ संजय राउत बीजेपी पर हमलावर हैं तो दूसरी तरफ अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए भी वह अपने इरादे जाहिर कर रही है. वह 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी हुई है, जिसके तहत दोनों पार्टियों को ढाई ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री का पद मिलने की बात कही जा रही है.
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
वहीं आज उद्धव ठाकरे से जब ये सवाल किया गया कि क्या शिवसेना राज्य में सरकार बनाएगी, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही इस बात का पता चल जाएगा. औरंगाबाद में भारी बारिश से नुकसान झेल रहे किसानों से मिलने आए उद्धव ठाकरे ने राज्य सरकार को इस मुद्दे पर निशाने पर भी लिया.
प्रदूषण से एनसीआर बेहाल, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्कूल पांच नवंबर तक बंद
एनसीपी का संकेत- दे सकती है शिवसेना को समर्थन
शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने आज संकेत दिया कि अगर शिवसेना कोई पहल करती है तो वह उसे समर्थन दे सकती है. इतना ही नहीं एनसीपी, शिवेसना को सीएम पद देने के लिए भी राजी है. कांग्रेस भी ये कह चुकी है कि अगर शिवसेना पहल करती है तो उनका सीएम बन सकता है. ऐसे में राज्य में नए समीकरण के तहत सरकार बनने के कयास जोरों पर हैं. इस बीच अमित शाह से देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात पर सबकी नजरें होंगी.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























