साफ हवा के लिए देश का पहला एयर प्यूरीफायर टावर बेंगलुरु में लगेगा
साफ हवा के लिए एयर प्यूरीफायर टावर लगाने का काम देश में शुरू हो गया है,बेंगलुरु में पहला टावर लगाया जा रहा है.

नई दिल्ली: प्रदूषण के चलते गैंस चेंबर में तब्दील हो रहे शहरों को बचाने के लिए अब देश में एयर प्यूरीफायर टावर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. देश का पहला एयर प्यूरीफायर टावर बेंगलुरु में स्थापित किया जा रहा है. बेंगलूरु में लगाए जा रहे देश के पहले एयर प्यूरीफायर टावर को रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकरा एक नए आवासीय परियोजना के अंर्तगत बना रही है.
इस आवासीय परियोजना में लगाए जा रहे टावर से मकान लेने वालों को साफ और स्वच्छ उपलब्ध कराई जाएगी. इस टावर की लंबाई 40 फीट है. सरकारी संस्थाओं से एनओसी मिलने के बाद ही इस टावर लगाने की स्वीकृति मिली है. बेंगलूरु में लग रहा यहा टावर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बनाने के लिए स्टर्टअप कूरिन के साथ कपंनी के बीच करार हुआ है यह स्टर्टअप गुरुग्राम का है.
कूरिन एयर प्यूरीफायर टावर के लिए हवा को साफ करने की तकनीक मुहैया कराएगी. माना जा रहा है कि इस टावर के निर्माण में 6 से 8 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. यह टावर 12 एकड़ तक के क्षेत्रफल को शुद्ध हवा उपलब्ध कराएगा.
इसके अतिरिक्त यह टावर हर रोज 32 मिलियन क्यूबिक मीटर हवा को साफ करेगा. इस टावर में दो चैंबर बनाए गए हैं जिसमें तीन चरणों में हवा को साफ किया जाएगा.यह टावर हवा में मौजूद खतरनाक कणों को सोख लेगा. बताया जा रहा है कि साफ करने की प्रक्रिया के बाद टावर से पीएम 2.5 का स्तर एक्यूआई पर 10 से कम होगा. बेंगलुरु में इस प्रोजेक्ट के अच्छे फीडबैक के बाद अन्य रियल एस्टेट कंपनियां भी इस तरह के टावर अपने आवासीय प्रोजेक्ट में लगाने पर विचार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
शादी के सीजन में भी सराफा बाजार से रौनक गायब
नागरिकता संशोधन विधेयक पर अमेरिकी संस्था के आरोपों को भारत ने किया सिरे से खारिज
दिल्ली अग्निकांड: अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ अब चलेगा अभियान, दोषी जाएंगे जेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























