शादी के सीजन में भी सराफा बाजार से रौनक गायब
सराफा बाजार में शांति छाई हुई है. शादी विवाह के मौसम में भी खरीदारी कम होने से कारोबारी निराश हैं.

नई दिल्ली: सहालग के सीजन में भी सराफा बाजार की हालत पतली है. सराफा बाजारों में पहले जैसी रौनक न होने से व्यापारी परेशान है. दीपावली के बाद सराफा बाजार को उम्मीद थी कि सहालग के सीजन में उन्हें फायदा मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं दिख रहा है.
वैश्विक स्तर मंहगी धातुओं में नरमी आने और डॉलर की तुलना में रुपया के मजबूत होने से दिल्ली के सराफा बाजार में बीते हफ्ते सोना 420 रुपये से गिरकर 39100 रुपये प्रति दस ग्राम तक आ गया वहीं चांदी की बात करें तो चांदी भी 1475 रुपये नीचे आकर 44550 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई.
सराफा कारोबारियों का मानना है कि यह स्थिति अभी कुछ दिनों तक और देखी जा सकती है. इसके अलावा कुछ स्थानीय कारणों से भी मांग में कमी देखी जा रही है. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि मंहगाई के चलते लोगों की क्रय क्षमता प्रभावित हुई है.
लोग बहुत संभलकर खरीदारी कर रहे हैं. दैनिक उपभोग की वस्तुओं के अतिरिक्त लोगों ने अन्य चीजों से जुड़े बाजारों की तरफ देखना कम कर दिया है. वहीं ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि माह के अंत तक बाजार में तेजी आ सकती है. लेकिन यह तेजी किस हद तक होगी इस पर कोई भविष्यवाणी नहीं करता दिख रहा है. बाजार में लोगों की कम भीड़ कारोबार भी बुरा असर डाल रही है.
यह भी पढ़ें-
नागरिकता संशोधन बिल पर शिवसेना बोली- शरणार्थियों को नागरिकता दो, लेकिन 25 साल तक वोटिंग राइट नहीं
नागरिकता संशोधन बिल: सस्पेंस खत्म, नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने विधेयक का किया समर्थन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























