नीतीश की अगुआई में पटना की सड़कों पर सरपट दौड़ा घोड़ा, सड़क हुई जाम
पटना में महाराणा प्रताप के स्मृति दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में महाराणा प्रताप के स्मृति दिवस पर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शिरकत की. नीतीश कुमार के आने से पहले घुड़सवार अपने घोड़ों की नुमाइश करने में जुट गए. जिसके कारण सड़क पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई.
महाराणा प्रताप के स्मृति दिवस पर आयोजित एक समारोह में सड़कों पर एक साथ करीब पचास घोड़े दौड़ने लगे. इसी कारण ट्रैफिक जाम हो गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार शामिल होने वाले थे. उनके आने से पहले घुड़सवार अपने घोड़ों की नुमाइश करने में जुट गए.
कोई घोड़े का करतब दिखा रहा था तो कोई अपने घोड़े की चाल दिखा रहा था. इसी बीच घुड़सवार आपस में रेस लगाने लगे. हालांकि नीतीश कुमार जब आए तो पुलिस ने घुड़सवारों को चुपचाप खड़े रहने की हिदायत दी. वहीं नीतीश कुमार भी घोड़ों को देखते हुए निकल गए.
बताया जा रहा है कि समारोह के दौरान 101 घोड़ों ने करतब दिखाया. मिलर हाईस्कूल मैदान में समारोह का आयोजन किया गया. प्रदेश जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता और आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप के स्मृति दिवस समारोह को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. समारोह में लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला.
ये भी पढ़ें-
पोलियो मुक्त होने के बावजूद इस वजह से भारत ने फिर लॉन्च किया पल्स पोलियो अभियान
एयरटेल ने बिग बाजार के साथ किया करार, सेल के दौरान मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























