पोलियो मुक्त होने के बावजूद इस वजह से भारत ने फिर लॉन्च किया पल्स पोलियो अभियान
इस अभियान के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में तीन दिन तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने बच्चों को अपने हाथ से पोलियो की दवा पिलाई. बता दें कि 1 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए तीन दिवसीय अभियान की शुरुआत की गई है.
इस अभियान के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में तीन दिन तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. वहीं एमपी में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर इस अभियान को समर्थन दिया.
India is free from polio but the disease still persists in some countries & it may come back. Make sure every child under 5 years of age gets polio drops. This #NationalImmunizationDay Lets pledge not to miss any rounds. #EndPolio #SwasthaBharat pic.twitter.com/ukbEiegVfB
— National Health Portal (@NHPINDIA) January 19, 2020
उन्होंने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों को लिए बहुत ही जरूरी है. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बच्चों को कम उम्र में होने वाली बीमारी पोलियो से बचाने के लिए इस अभियान को चलाया है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भाग लिया और शिशुओं को वैक्सीन की बूंदे पिलाई.
अपने ऑफिशियिल ट्विटर हैंडल पर नेशनल हेल्थ पोर्टल ने ट्वीट करते हुए लिखा, '' भारत पोलियो से मुक्त है लेकिन इस बात की संभावना है कि पोलियोमाइलाइटिस वायरस वापसी कर सकता है. क्योंकि पाकिस्तान जैसे पड़ोसी देशों ने ऑफिशियली इस वायरस के जड़ से खत्म होने की जानकारी नहीं दी है. नेशनल हेल्थ पोर्टल की तरफ से लोगों से अपील की गई कि 5 वर्ष से कम उम्र के प्रत्येक बच्चे को पोलियो ड्रॉप्स मिलनी चाहिए. इसके अलावा पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बच्चों को पोलियो की बूंद पिलाई.
ये भी पढ़ें-
यमन: आर्मी कैंप में मस्जिद पर मिसाइल से हमला, 100 से ज्यादा सैनिक मारे गए
नागपुर: वकीलों और जजों ने खेला फ्रेंडली मैच, CJI ने बनाए सर्वाधिक 18 रन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















