Bihar Political Crisis Highlights: सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार बोले- 'अब इधर-उधर जाने का सवाल ही नहीं'
Bihar Political Crisis Highlights: नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद दोपहर को नई सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया और देर शाम फिर से सीएम बन गए.

Background
Bihar Political Crisis Highlights: बिहार में रविवार (28 जनवरी, 2024) की शाम को नीतीश कुमार की नई सरकार का शपथ ग्रहण हुआ. इस दौरान जेडीयू चीफ नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. उनके साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह में डॉ. प्रेम कुमार, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, संतोष सुमन (हम पार्टी) और सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय) ने मंत्री पद की शपथ ली. पहले ही साफ हो गया था कि बिहार में नीतीश कुमार ही सीएम रहेंगे और बीजेपी कोटे से 2 डिप्टी-सीएम (सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा) होंगे.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में बड़ी सियासी उठापटक हुई है. रविवार सुबह नीतीश कुमार ने सूबे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. जेडीयू विधायकों से भेंट करने के बाद वह राजभवन पहुंचे थे जहां उन्होंने राज्यपाल को त्यागपत्र थमाया. सीएम पद छोड़ने के कुछ देर बाद नीतीश कुमार मीडिया वालों के सामने आए. उन्होंने इस दौरान इस्तीफे के पीछे के कारण गिनाए. उन्होंने साफ किया कि पिछले डेढ़ साल से गठबंधन में चीजें कुछ ठीक नहीं चल रही थीं लिहाजा विधायकों की राय के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया.
इस्तीफे के बाद क्या बोले Nitish Kumar?
मुख्यमंत्री पद त्यागने के बाद जेडी(यू) के टॉप नेता ने बताया, "हमने आज इस्तीफा दे दिया है. लोगों ने बीच में ही बोलना बंद कर दिया था. चारों तरफ से इसे लेकर राय आ रही थी. ऐसे में इस सरकार को समाप्त कर दिया गया है. नए गठंबधन में स्थिति ठीक नहीं लग रही थी इसलिए हम अलग हो गए. हम लोगों पर इस तरह से दबाव बन रहा था." आगे की स्थिति को लेकर पूछे जाने पर पूर्व सीएम ने आगे कहा कि बाकी दल आज मिलकर फैसला लेंगे तो आप लोग जान लीजिएगा. गठबंधन तो कराया गया पर कोई कुछ काम ही नहीं कर रहा था. यही वजह है कि हमने छोड़ दिया. नीचे, कार्ड सेक्शन में जानिए बिहार की सियासी उठापटक से जुड़े पल-पल के ताजा अपडेट्सः
Bihar Political Crisis Live: नीतीश कुमार बने सीएम तो क्या बोले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में वापस आए हैं, ये हम सबके लिए हर्ष का विषय है. उनका एनडीए में वापस आना, बिहार के विकास के लिए सुखद समाचार है. उन्होंने कहा कि ऑन रिकॉर्ड है कि जब-जब एनडीए की सरकार आई है, तब-तब बिहार में विकास की गति ने नई छलांग लगाई है. चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो या लॉ एंड ऑर्डर की बात हो, एनडीए के कार्यकाल में बिहार ने हमेशा विकास किया है. नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में लोकसभा चुनाव में एनडीए स्वीप करेगा और विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की सरकार निश्चित रूप से बनेगी.
Bihar Political Crisis Live: सीएम बनने के बाद सामने आई नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया
सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि पहले भी थे तो बीच में कहीं गए कि हमारी पार्टी के लोगों को लग रहा था कि ये तय हो गया अब सब इनके ही साथ रहेंगे. उन्होंने कहा कि अभी आठ लोगों ने शपथ ली है. मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हित में काम करते हैं, बिहार को आगे बढ़ाएंगे. अब तो मुक्ति मिल गई. जहां थे वहीं आ गए, अब फिर इधर उधर जाने का सवाल नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























