Bypolls Result 2024 Live: बंगाल में चला ममता मैजिक, बिहार में निर्दलीय ने किया खेला, उपचुनाव के टेस्ट में बीजेपी फेल
Assembly By-elections Result 2024 Live: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफा के कारण खाली हुए पदों के कारण फिर से मतदान कराए गए.

Background
Assembly Bypolls Result 2024 Live: लोकसभा चुनाव के बाद सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार (10 जुलाई) को उपचुनाव के लिए मतदान कराए गए. इन सब सीटों पर वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी की पत्नी कमलेश ठाकुर समेत कई दिग्गज मैदान में हैं. जिस सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उसमें पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार की रूपौली, तमिलनाडु की विक्रवंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट शामिल है.
इन जगहों पर उपचुनाव मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफा के कारण खाली हुए पदों के कारण हो रहे हैं. इस उपचुनाव में सबसे ज्यादा 78.38 फीसदी मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई थी. बंगाल के बागदा सीट पर 65.15 फीसदी, रायगंज सीट पर 67.12 फीसदी, मानिकतला सीट पर 51.39 फीसदी और राणाघाट दक्षिण सीट पर 65.37 फीसदी वोटिंग हुई थी.
बिहार की एक मात्र सीट रूपौली में 51.14 फीसदी वोटिंग हुई थी. हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर 65.78 फीसदी, नालागढ़ सीट पर 75.22 फीसदी, देहरा सीट पर 63.89 फीसदी वोटिंग हुई. पंजाब की जालंधर विधानसभा सीट पर 51.30 फीसदी वोटिंग हुई.यहां के उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं.
तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 77.73 फीसदी वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम 47.68 फीसदी वोटिंग हुई. यहां बीजेपी के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधा मुकाबला है. उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर 67.28 फीसदी वोटिंग हुई थी.
इस उपचनाव में बीजेपी ने टीएमसी पर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने का भी आरोप लगाया था. रायगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ टीएमसी ने उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान निर्वाचन क्षेत्र के कुछ बूथों पर गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की थी.
Bypolls Result 2024 Live: उपचुनाव में किस पार्टी ने जीतीं कितनी सीट, जानें
विधानसभा उपचुनाव के नतीजे कुछ इस तरह रहे. 13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 4 सीटें जीतीं. टीएमसी ने 4 सीटें जीतीं. पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर आप ने जीत दर्ज की. बीजेपी ने 2 सीटें जीतीं, डीएमके ने 1 सीट जीती. बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की.
Bypolls Result 2024 Live: 'देवभूमि हिमाचल और उत्तराखंड में जनता ने जताया कांग्रेस पर भरोसा', उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर बोलीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में देश की जनता ने अपना समर्थन INDIA गठबंधन को दिया है. देवभूमि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है. कांग्रेस और INDIA के सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई. देश की जनता यह समझ चुकी है कि 100 साल पीछे और 100 साल आगे भटकाने वाली राजनीति से देश का भला नहीं होने वाला है. जनता को सकारात्मक राजनीति चाहिए जो वर्तमान को बेहतर करे और भविष्य के उज्ज्वल होने का स्पष्ट खाका तैयार करे. हम युवा भारत की जरूरतों और आकांक्षाओं के प्रति संकल्पबद्ध हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























