एक्सप्लोरर

Delhi: दिल्ली में बन रहे हैं 7 नए अस्पताल, सीएम केजरीवाल ने बताया कब तक तैयार होंगे

Arvind Kejriwal On Hospital: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरिता विहार में 330 बेड का नया हॉस्पिटल बन रहा है. हम लोगों ने कोरोना के समय में इस तरह के 7 हॉस्पिटल पूरी दिल्ली के अंदर बनाने शुरू किए थे.

Arvind Kejriwal Visit: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली सरकार द्वारा सरिता विहार में बनवाए जा रहे सेमी परमानेंट/टेंपरेरी आईसीयू अस्पताल का आज दौरा कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक-एक चीजों की विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया.

अधिकारियों ने सीएम अरविंद केजरीवाल को अवगत कराया कि अस्पताल का निर्माण कार्य काफी तेज गति से चल रहा है और तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. डॉक्टर, स्टाफ, मरीजों की सहूलियतों का विशेष ध्यान रखते हुए अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरिता विहार में यह 330 बेड का नया हॉस्पिटल बन रहा है. हम लोगों ने कोरोना के समय में इस तरह के 7 हॉस्पिटल पूरी दिल्ली के अंदर बनाने शुरू किए थे. यह सातों अस्पताल इस उद्देश्य से बनाने शुरू किए थे कि अगर कभी भविष्य में कोरोना की महामारी दोबारा आती है, तो बहुत बड़े स्तर पर आईसीयू बेड तैयार मिलेंगे. अभी फिलहाल कोरोना की बीमारी तो नहीं है. अब ऐसा लगता है कि शायद कोरोना से निजात मिल गई है, लेकिन यह सातों हॉस्पिटल पूरी दिल्ली के काम आएंगे. जिस जगह अस्पताल बन रहा है, यह जगह 20-25 साल पहले चिन्हित की गई थी. 

शिक्षा और स्वास्थ्य को तवज्जो दे रही है सरकार- केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे बताया गया कि हर चुनाव के पहले हर पार्टी यहां आकर नारियल फोड़ा कर कहती थी कि हम अस्पताल बनाएंगे, लेकिन शायद बनाने की नीयत किसी की नहीं थी. अब हमारी आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा तवज्जो दे रही है. अब उम्मीद है कि यह अस्पताल अक्टूबर-नवंबर में बनकर तैयार हो जाएगा. यह 330 बेड का हॉस्पिटल है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं समझता हूं कि इसके बन जाने से पूरे क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. इसमें कई सारी चीजें हैं, जो आर्किटेक्चरल प्वाइंट ऑफ व्यू से पहली बार इस्तेमाल की गई है. जिसकी वजह से बहुत तेजी से और बहुत कम समय में यह हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है.'

साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके अलावा, निर्माणाधीन 7 में से 6 अन्य हॉस्पिटल भी दिसंबर के अंत तक या जनवरी में बनकर तैयार हो जाएंगे. मैं समझता हूं कि इसके बाद पूरी दिल्ली के लोगों को काफी सुविधा होगी और दिल्ली में काफी बड़े स्तर के ऊपर मेडिकल सुविधाएं बढ़ेगी.

अस्पताल में क्या खास है?
सरिता विहार में बन रहे सेमी परमानेंट/टेंपरेरी आईसीयू अस्पताल की नींव में मिट्टी और आरसीसी का काम, पीईबी संरचना का निर्माण, डेक शीट, आरसीसी स्लैब का काम पूरा हो गया है. आंतरिक विभाजन, अग्नि पेंट, अग्रभाग, विद्युत सेवाएं और फिनिशिंग कार्य प्रगति पर हैं. इस अस्पताल में 330 बेड होंगे. सलाहकार द्वारा ड्राइंग में संशोधन और नवंबर-दिसंबर में प्रदूषण के कारण निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध के बाद कोविड लहर के कारण इस काम में थोड़ी देर हुई.

इस अस्पताल में मेटल इंसुलेटेड पैनल्स और कांच की दीवारें होंगी. रोगी कॉरिडोर एरिया में आवाजाही एक डबल डोर वेस्टिबुल के जरिए होगी. चिकित्सा देखभाल स्टाफ और गैर तकनीकी कर्मचारियों का प्रवेश और निकास मरीजों के प्रवेश प्वाइंट से अलग होगा. मरीजों और चिकित्सा देखभाल स्टाफ की आवाजाही के लिए अलग कॉरिडोर होगा और आपूर्ति कॉरिडोर भी अलग होगा.

इस आईसीयू अस्पताल में होगी ये सुविधाएं
दिल्ली के सरिता विहार में निर्माणाधीन सेमी परमानेंट/टेंपरेरी आईसीयू अस्पताल के पहले फ्लोर पर वेटिंग एरिया, रजिस्ट्रेशन रूम, इलेक्ट्रिक रूम, स्टाफ रूम, इमरजेंसी रूम, नर्स स्टेशन, फायर कंट्रोल रूम, सीटी स्कैन, एक्सरे, डायग्नोस्टिक रिसेप्शन, फार्मेसी, वार्ड एरिया और मोर्चरी होगी. दूसरे तल पर वेटिंग एरिया, फार्मेसी, कैफेटेरिया, एएचयू रूम, वार्ड एरिया, नर्स स्टेशन होगा.

तीसरे तल पर स्क्रबिंग चेंजिंग रूम, लॉकर रूम, सैंपल कलेक्शन रूम, रिकॉर्ड रूम, कोल्ड स्टोरेज रूम, लैब, डॉक्टर व स्टॉफ के लिए डाइनिंग एरिया, ब्लड बैंक आदि होगा. वहीं, चौथी मंजिल पर ओटी, एएचयू रूम आदि होगा.

दिल्ली सरकार बना रही 7 सेमी परमानेंट/टेंपरेरी आईसीयू अस्पताल
दिल्ली सरकार शालीमार बाग की तरह ही दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर सात सेमी परमानेंट/टेंपरेरी आईसीयू अस्पताल बना रही है. इन सातों सेमी आईसीयू अस्पतालों में करीब 6830 बेड्स होंगे. शालीमार बाग में 1430 बेड का आईसीयू अस्पताल का बनाया जा रहा है. इसी तरह, किराड़ी में 458 बेड का आईसीयू अस्पताल बनवाया जा रहा है. दिल्ली सरकार सुल्तानपुरी में भी 527 बेड का सेमी आईसीयू अस्पताल बनवा रही है. चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में 596 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है.

जीटीबी अस्पताल में 1912 बेड का सेमी आईसीयू अस्पताल बनाया जा रहा है और सरिता विहार 330 बेड और रघुबीर नगर में 1577 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है. सरिता विहार में बन रहे अस्पताल का आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दौरा कर स्थिति का जायजा भी लिया है. सभी अस्पताल के निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी अस्पतालों का निर्माण तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है.

सीबीआई जांच को लेकर क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल?
इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीबीआई जांच को लेकर मीडिया के सवाल पर कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि जब हम सार्वजनिक जीवन में आते हैं, तो हमें किसी भी जांच के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए. सीबीआई ने पूरी जांच कर ली है. मनीष जी के घर पर भी 14 घंटे जांच हुई. मनीष जी के घर में भी कुछ नहीं निकला.

सीबीआई ने मनीष जी से छह-सात घंटे तक गहन पूछताछ की और जितने सवाल किए, सब प्रश्नों के संतुष्टि पूर्वक जवाब दिए. सीबीआई ने आज उनका लॉकर चेक किया. लॉकर में भी कुछ नहीं निकला. एक तरह से सीबीआई की तरफ से अनौपचारिक रूप से क्लीन चिट मिल गई है,

सीबीआई के ऊपर राजनीतिक कारणों की वजह से दबाव है. हमें लगता है कि ये लोग हफ्ते-दस दिन के अंदर गिरफ्तार तो करेंगे. वो करते रहें, लेकिन सीबीआई की जांच में कुछ नहीं मिला. सीबीआई ने अनौपचारिक रूप से कह दिया कि हम संतुष्ट हैं. हमें मनीष सिसोदिया जी के यहां से कुछ भी नहीं मिला. हम तो शुरू से ही कह रहे थे कि यह जितनी भी कार्रवाई चल रही है, वो राजनीति से प्रेरित है और इसमें कुछ भी नहीं मिलने वाला है. 

अन्ना हजारे की चिट्ठी पर क्या बोले सीएम अरविंद केजरीवाल?
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब भी ये कुछ कहते हैं और जब जनता इनकी नहीं सुनती है, तो फिर ये किसी को सामने लाते हैं. जैसे पंजाब के चुनाव के पहले इन्होंने कहा कि केजरीवाल आतंकवादी है. तब जनता इनकी बातों पर हंसने लग गई. फिर कुमार विश्वास को आगे किया और उनसे कहलवाया. अब ये कह रहे हैं कि शराब नीति में घोटाला हो गया, जबकि सीबीआई ने कह दिया कोई घोटाला नहीं हुआ है.

जनता इनकी बात नहीं मान रही है, तो अब ये अन्ना हजारे जी के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं. ये तो ऐसे करते ही रहते हैं. यही तो राजनीति है. मेरा अपना यह मानना है कि अब सीबीआई की जांच हो गई है. जांच में कुछ भी नहीं निकला. अब इसके ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

दूसरी बात कि दिल्ली के अंदर 20-20 करोड़ रुपए देकर जो ये हमारे एमएलए खरीदना चाहते थे. उसकी जांच होनी चाहिए. हम जांच से नहीं भागे. हमें जांच से डर नहीं लगता. क्योंकि हमने कोई गलत काम नहीं किया है. फिर ये जांच से क्यों भाग रहे हैं? उसकी भी तो जांच होनी चाहिए. 20-20 करोड़ रुपए में 40 विधायक खरीदना चाह रहे थे. इसके लिए 800 करोड़ रुपए रख रखे थे, उसकी जांच से क्यों भाग रहे हैं, उसकी जांच क्यों नहीं करा रहे हैं.

'स्कूलों ज्यादा बनाए तो अच्छी बात है'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्कूलों की जांच के सवाल पर कहा कि मैं मीडिया में ही यह देख रहा था कि आरोप क्या है? आरोप यह है कि इन्होंने सरकारी स्कूल इतने ज्यादा क्यों बनाए? अगर ज्यादा बनाए हैं, तो यह तो देश के लिए अच्छी बात है कि गरीबों के बच्चे पढ़ेंगे. फिर ये कह रहे हैं कि स्कूलों के अंदर इतनी ज्यादा क्लासरूम क्यों बनाए? तो ज्यादा क्लासरूम बनाए, तो कोई क्लासरूम खाली तो है नहीं. क्लासरूम में बच्चे पढ़ रहे हैं. ऐसा तो नहीं है कि क्लासरूम में मेरी फैमिली रह रही है.

फिर ये कह रहे हैं कि स्कूल में इतनी ज्यादा टॉयलेट क्यों बनवाए. हमने ज्यादा टॉयलेट इसलिए बनाए ताकि हमारी बच्चियों को वहां तकलीफ न हो. किसी बच्चों को तकलीफ न हो. फिर ये कह रहे हैं कि क्लासरूम के अंदर इतने महंगे-महंगे उपकरण लेने की क्या जरूरत थी, डिजिटल बोर्ड लगाने की क्या जरूरत थी? इतने शानदार डेस्क बनाने की क्या जरुरत थी? गरीबों के ही तो बच्चे आते हैं, वो सस्ते में पढ़ लेते. हम तो अपने गरीबों और अमीरों, सबके बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं.

हमें तो लगता नहीं है कि हमने कोई गलत काम नहीं किया है. हम तो सब बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं. अमीरों और गरीबों के बच्चों को सबको एक जैसी शिक्षा मिले. एमसीडी के स्कूलों का बहुत बुरा हाल है. अब एमसीडी में भी सरकार आएगी, तो हम एमसीडी के स्कूलों को भी अच्छा करेंगे.

यह भी पढ़ें-

तमिलनाडु में भी लागू होगी दिल्ली जैसी शिक्षा नीति! सीएम एमके स्टालिन ने अरविंद केजरीवाल को बुलाया

Delhi News: स्कूलों के मुद्दे पर दिल्ली और असम के सीएम के बीच ट्विटर वॉर, अरविंद केजरीवाल ने हिमंत से कहा- आप तो बुरा मान गए

मेरा नाम दीपक सिंह रावत, उत्तराखंड के पौडी ज़िले से आता हूं. एबीपी न्यूज़ के साथ वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर जुड़ा हूँ. पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 साल का अनुभव है.  एबीपी न्यूज़ से पहले न्यूज़ 18 इंडिया और न्यूज़ नेशन चैनल से भी जुड़ चुका हूँ. भारतीय विधा भवन से रेडियो एवं टीवी जर्नलिज़्म में डिप्लोमा किया है. अपने 10 साल के काम के दौरान दिल्ली की सभी राजनीतिक पार्टियों से जुड़ी खबरें की है. दो लोकसभा चुनाव और दिल्ली के तीन विधानसभा चुनाव कवर कर चुका हूँ.  फ़िलहाल मुख्य तौर पर दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी कवर कर रहा हूं. उत्तराखंड में 2021 में आयी आपदा के दौरान भी रिपोर्टिंग का विशेष अनुभव रहा. इसके अलावा पर्यावरण से जुड़ी खबरों पर विशेष रुचि रहती है, पर्यावरण के क्षेत्र में की गयी ‘गंगा- गोमुख‘ से जुडी एक स्टोरी के लिये साल 2019 का ‘young professional of the year’ ENBA अवार्ड मिल चुका है.
Read
और पढ़ें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

कांग्रेस की पूर्व विधायक डॉ. अंजलि ने फ्लाइट में अमेरिकी महिला की जान बचाई, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने कही यह बात
कांग्रेस की पूर्व विधायक डॉ. अंजलि ने फ्लाइट में अमेरिकी महिला की जान बचाई, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने कही यह बात
'इनके अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि...', कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली पर बोले उपेंद्र कुशवाहा
'इनके अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि...', कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली पर बोले उपेंद्र कुशवाहा
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट-अनुष्का, क्रिकेटर ने दिया फैन को ऑटोग्राफ, पीछे खड़ी रहीं एक्ट्रेस
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट-अनुष्का, क्रिकेटर ने दिया फैन को ऑटोग्राफ, पीछे खड़ी रहीं एक्ट्रेस
शतक पर शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी 103 दिनों तक नहीं खेल सकते इंटरनेशनल क्रिकेट, ICC का नियम बना वजह
शतक पर शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी 103 दिनों तक नहीं खेल सकते इंटरनेशनल क्रिकेट, ICC का नियम बना वजह

वीडियोज

Vande Bharat Sleeper की एंट्री | Delhi से Patna का सफर सिर्फ 11 घंटे में होगा पूरा | Paisa Live
Uttarakhand News: तुषार हत्या मामले में पकड़ा गया मास्टरमाइंड, देखिए पूरी EXCLUSIVE रिपोर्ट
BJP New President: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, लोगों का सांस लेना हुआ मुश्किल
IPO Alert: HRS Aluglaze ltd में Invest करने से पहले जानें GMP, Price Band| Paisa Live
Bank Auction में Property खरीदना Safe है या Risky? Title, Possession और Resale Guide | Paisa Live

फोटो गैलरी

Petrol Price Today
₹ 94.72 / litre
New Delhi
Diesel Price Today
₹ 87.62 / litre
New Delhi

Source: IOCL

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
कांग्रेस की पूर्व विधायक डॉ. अंजलि ने फ्लाइट में अमेरिकी महिला की जान बचाई, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने कही यह बात
कांग्रेस की पूर्व विधायक डॉ. अंजलि ने फ्लाइट में अमेरिकी महिला की जान बचाई, कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने कही यह बात
'इनके अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि...', कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली पर बोले उपेंद्र कुशवाहा
'इनके अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि...', कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली पर बोले उपेंद्र कुशवाहा
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट-अनुष्का, क्रिकेटर ने दिया फैन को ऑटोग्राफ, पीछे खड़ी रहीं एक्ट्रेस
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट-अनुष्का, क्रिकेटर ने दिया फैन को ऑटोग्राफ, पीछे खड़ी रहीं एक्ट्रेस
शतक पर शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी 103 दिनों तक नहीं खेल सकते इंटरनेशनल क्रिकेट, ICC का नियम बना वजह
शतक पर शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी 103 दिनों तक नहीं खेल सकते इंटरनेशनल क्रिकेट, ICC का नियम बना वजह
'BJP के ऐतिहासिक प्रदर्शन को...', तिरुवनंतपुरम में फहराया भगवा तो शशि थरूर का आया पहला रिएक्शन, जानें क्या कहा?
'BJP के ऐतिहासिक प्रदर्शन को...', तिरुवनंतपुरम में फहराया भगवा तो शशि थरूर का आया पहला रिएक्शन, क्या कहा?
Skin Signs Of Heart Disease: स्किन पर नजर आएं ये 7 लक्षण तो तुरंत हो जाएं अलर्ट, दिल की बीमारियों का देते हैं सिग्नल
स्किन पर नजर आएं ये 7 लक्षण तो तुरंत हो जाएं अलर्ट, दिल की बीमारियों का देते हैं सिग्नल
DDA ने ग्रुप A,B,C एग्जाम के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
DDA ने ग्रुप A,B,C एग्जाम के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
Video: बारिश के बीच छत पर रोमांस करने लगा कपल, दीवार पर चढ़कर किया किस- वायरल हुआ वीडियो
बारिश के बीच छत पर रोमांस करने लगा कपल, दीवार पर चढ़कर किया किस- वायरल हुआ वीडियो
Embed widget