Hanuman Chalisa Row Live Updates: लोकसभा सचिवालय ने सांसद नवनीत राणा की शिकायत पर मांगी रिपोर्ट
Hanuman Chalisa Row Live Updates: बेशक महाराष्ट्र सरकार ने पिछले दिनों लाउडस्पीकर को लेकर कुछ नए नियम बनाए, लेकिन यह विवाद अभी खत्म होता नहीं दिख रहा.

Background
Hanuman Chalisa Row Live Updates: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. खबर आ रही है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) अब लाउडस्पीकर विवाद पर चर्चा करने के लिए ही होने वाली मीटिंग, यानी महाराष्ट्र की ऑल पार्टी मीटिंग में नहीं जाएंगे. दरअसल ये बैठक लाउडस्पीकर विवाद पर चर्चा करने के लिए ही होनी है.
वहीं MNS नेता संदीप देशपांडे ने बताया कि इस बैठक में MNS नेत संदीप देशपांडे, बाला नंदगांवकर और नितिन सरदेसाई इस सर्वदलीय मीटिंग में शामिल होंगे. उन्होंने राज ठाकरे के शामिल होने की जानकारी नहीं दी.
दरअसल हाल ही में देश के कई राज्यों में हुए सांप्रदायिक हिंसा के बीच मनसे चीफ राज ठाकरे ने प्रदेश सरकार से मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग की थी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाया गया तो वह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर देंगे.
इसके अलावा मुंबई और ठाणे में हुई रैलियों में भी राज ठाकरे ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर 3 मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो वह खुद इन्हें हटाना शुरू कर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि वह किसी धर्म के खिलाफ नहीं है बल्कि उन्हें अपने धर्म पर गर्व है.
लोकसभा सचिवालय ने सांसद नवनीत राणा की शिकायत पर रिपोर्ट मांगी
लोकसभा सचिवालय ने सांसद नवनीत राणा की शिकायत पर रिपोर्ट मांगी है. 24 घंटे में ये रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. नवनीत राणा ने लोकसभा स्पीकर को एक चिट्ठी लिखी थी.
राणा दंपति की याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट से खारिज
राणा दंपति की याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है. कोर्ट ने इसके साथ ही दोनों FIR को कंबाइन करने से मना कर दिया. कोर्ट ने कहा है कि दो अलग-अलग घटनाएं हैं, इसलिए दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए. हालांकि दूसरी FIR में गिरफ्तारी से पहले 72 घंटे का नोटिस देने का आदेश कोर्ट ने मुंबई पुलिस को दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















