एक्सप्लोरर
भारत में इन शहरों में मिलेंगे सबसे ज्यादा अमीर लोग, इस लिस्ट को देखकर चौंक जाते हैं लोग
भारत के अमीर किन शहरों में रहते हैं, अगर आपको ये जानने में दिलचस्पी है तो हाल ही में आई एक लिस्ट में उन शहरों का नाम है जहां सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते हैं.

भारत के किन शहरों में रहते हैं सबसे ज्यादा
Source : Freepik
Richest Cities Of India: लोग अक्सर अमीरों (richest)की बात करते हैं और अमीर कहां रहते हैं, कैसे रहते हैं,इस बात को लेकर चर्चाएं होती रहती हैं. अमीरों के ठाठ ही निराले होते हैं. अभी तक आप अमीरों के मुल्क और अमीरों की दौलत की बात सुनते आए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा अमीर किन शहरों में रहते हैं, ये जानना काफी दिलचस्प होगा. हाल ही में हरुन द्वारा जारी की गई रिच रेजिडेंट लिस्ट में भारत के उन शहरों के बारे में बताया गया है जहां सबसे ज्यादा अमीर लोग रहते हैं. इन अमीरों की बदौलत भारत के ये शहर धनवान शहरों (richest cities of india )की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
मुंबई है टॉप पर, दूसरे नंबर पर है दिल्ली
अमीरों के शहर की लिस्ट में सबसे टॉप पर है भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई. यहां 328 अमीर खानदान बसते हैं. इन अमीरों में भारत के सबसे अमीर अंबानी खानदान का नाम भी शामिल है. मुंबई के बाद दिल्ली का नंबर आता है क्योंकि दिल्ली दिलवालों के साथ साथ पैसेवालों की भी है. दिल्ली में 199 अमीर परिवार और संस्थाएं निवास करती हैं. दिल्ली में रहने वालों में अरबपति शिव नादर का परिवार शामिल है.
बैंगलूरू, हैदराबाद और चेन्नई में भी है अमीरों की काफी संख्या
बैंगलूरू इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है और यहां पर 100 अमीर परिवार और संस्थाएं हैं. आपको बता दें कि तकनीक की दुनिया के कई महारथी यहीं रहते हैं. चौथे नंबर पर नवाबों का शहर हैदराबाद आता है और यहां 87 अमीर खानदान और संस्थाएं हैं. छठे नंबर पर चेन्नई है जहां राधा वेंबू सबसे अमीर शख्स के नाम पर पिछले कुछ सालों में उभर कर सामने आए हैं.सातवें नंबर पर गुजरात की राजधानी अहमदाबाद का नाम आता है. यहां सबसे अमीर गौतम अडानी है और कई हीरा व्यापारी भी इस शहर को अमीर बनाने में योगदान देते आए हैं. आठवें नंबर पर कोलकाता का नाम आता है. नौवें नंबर पर स्टाइलिश हो चुके गुरुग्राम का नाम आता है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























