तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने से रोकी जा सकती है लंग कैंसर से होने वाली 1.2 मिलियन मौतें, जानें क्या कहती है स्टडी
हाल ही में लांसेट स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसके मुताबिक अगर कोई स्मोकर अपनी स्मोकिंग की लत को कंट्रोल कर लेता है तो उसकी उम्र में 1 साल का इजाफा हो सकता है.
Lancet Study On Smoking: लगातार बिगड़ती लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से वैसे ही युवा ढेर सारी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में डिजिटल लाइफ जीते जीते हर कोई फैशन ट्रेंड को फॉलो करने की दौड़ में खुद की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहा है. युवा स्टेटस सिंबल मेंटेन करने के लिए स्मोकिंग और तंबाकू का सेवन करने से भी नहीं चूक रहे हैं.
हाल ही में लांसेट स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिसके मुताबिक अगर कोई स्मोकर अपनी स्मोकिंग की लत को कंट्रोल कर लेता है तो उसकी उम्र में 1 साल का इजाफा हो सकता है. खासतौर पर पुरुषों की हेल्थ से जुड़ा यह बड़ा फैक्ट है.
क्या कहती है लांसेट स्टडी
दरअसल हाल ही में द लांसेट स्टडी पब्लिक हेल्थ जनरल में पब्लिश स्टडी में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. इस स्टडी के मुताबिक साल 2025 तक ग्लोबल स्मोकिंग रेट को घटकर 5% करने से पुरुषों की औसत आयु एक साल और महिलाओं की औसत आयु 0.2 वर्ष बढ़ सकती है. रिसर्चस का अनुमान है कि मौजूदा रुझान जारी रहे तो पुरुषों में धूम्रपान घटकर 21% और महिलाओं में घटकर चार प्रतिशत रह जाएगी. कुल मिलाकर इस स्टडी के अनुसार व्यक्ति अगर अपने धूम्रपान की लत को कम करें तो उम्र में इजाफा हो सकता है.
यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस
इसके अलावा ग्लोबल बर्डन ऑफ़ डिजीज, इंजरीज एंड रिस्क फैक्टर्स, टोबैको फोरकास्टिंग कोलैबोरेटर्स का सजेशन है कि तंबाकू को खत्म करने की कोशिशों के साथ जिंदगी के 876 मिलियन वर्ष के नुकसान को रोका जा सकता है. साल 2095 तक सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने से 185 देश में लंग्स कैंसर से 1.2 मिलियन मौतें रोकी जा सकती हैं. इनमें से दो तिहाई कम आय वाले और मीडियम अर्निंग वाले देशों में होगी.
यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक
रोकी जा सकती हैं लाखों मौतें
इसमें वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के स्टीन एमिल वोल्सेट ने भी इस तथ्य को लेकर अपनी स्टडी की इसमें धूम्रपान को कम करने में गति बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया गया है. इसमें कहा कि, धूम्रपान खत्म करने से लाखों समय से पहले मौतों को रोका जा सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कहीं आप भी तो नहीं जलाते मॉस्किटो कॉइल? तो पहले जान लें इसके नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )