Diabetes के मरीज़ों के लिए गार्डन में लगा ये फूल इंसुलिन से कम नहीं, शुगर कंट्रोल करने में करता है दवा का काम
आयुर्वेद में कुछ जड़ी-बूटियां ब्लड शुगर को कंट्रोल कर डायबिटीज मैनेज करने में मदद कर सकती हैं. इनमें से एक सदाबहार है, जो डायबिटिक के लिए रामबाण से कम नहीं है.डॉक्टर की सलाह पर इसका सेवन करना चाहिए.
Sadabahar for Diabetes : दुनियाभर के डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यह खराब लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारी है, जो ज्यादा प्रोसेस्ड फूड्स खाने, हाई कैलोरी डाइट, कम फिजिकल एक्टिविटीज और गंभीर तनाव के साथ जेनेटिक कारणों से भई हो सकती है. ज्यादा फैट, खासकर पेट के आसपास ज्यादा चर्बी से डायबिटीज (Diabetes) का खतरा बढ़ता है.
चूंकि यह एक क्रॉनिक डिजीज है और इसका कोई ठोस इलाज उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसे आदतों में बदलाव कर इंसुलिन मैनेज कर ही कंट्रोल में रखा जा सकता है. आयुर्वेद में कुछ जड़ी-बूटियां भी इस बीमारी को कंट्रोल करने में मदद कर सकती हैं. इनमें से एक है सदाबहार. अध्ययनों के अनुसार, सदाबहार की पत्तियां हाइपोग्लाइसेमिक प्रभाव (Sadabahar Benefits) वाली होती हैं, जो शुगर को कंट्रोल करने का काम कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें : शरीर में दिनभर बना रहता है दर्द तो नजरअंदाज करने की न करें गलती, हो सकता है सेहत के लिए खतरनाक
सदाबहार फायदेमंद क्यों हैं
1. एंटीऑक्सीडेंट इफेक्ट
सदाबहार में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर में फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम कर सेल्स को सुरक्षित बनाता है. इससे डायबिटीज की समस्याओं को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
2. इंसुलिन को बेहतर बनाए
कई स्टडीज में पता चला है कि सदाबहार इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाने में मदद कर सकता है. इससे शरीर को इंसुलिन बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने में मदद मिल सकती है, जो डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए जरूरी है.
3. हार्ट हेल्थ के लिए फायदेममंद
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर सदाबहार का रोजाना सेवन करें तो हार्ट की हेल्थ सुधर सकती है. इससे ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. यह ओवरऑल हेल्थ के लिए भी बेनिफिशियल होता है.
यह भी पढ़ें : कितनी तेजी से बढ़ते हैं कैंसर सेल्स? ये होता है पूरा प्रोसेस
सदाबहार का इस्तेमाल कैसे करें
सदाबहार की पत्तियों को उबालकर चाय बनाए और सुबह-शाम पिएं. ताजी सदाबहार की पत्तियों से रस निकालकर उसमें नींबू का रस मिलाएं और हर दिन सुबह खाली पेट पिएं. सूखी सदाबहार पत्तियों का इस्तेमाल पाउडर के रूप में कर सकते हैं. दिन में एक चम्मच पानी के साथ लेने से काफी फायदा मिल सकता है.
क्या रखें सावधानियां
अगर किसी दवा का सेवन कर रहे हैं तो सदाबहार की पत्तियां न लें. इसके इस्तेमाल से पहले एक बार अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें. सदाबहार का ज्यादा मात्रा में सेवन नुकसानदायक भी हो सकता है, इसलिए सावधानीपूर्वक ही सेवन करें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कहीं आप भी तो नहीं जलाते मॉस्किटो कॉइल? तो पहले जान लें इसके नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )