न्यूयॉर्क के मेयर की रेस में पहली बार मुस्लिम कैंडिडेट, कितना मजबूत है मीरा नायर के बेटे का दावा?
Who Is Zohran Mamdani: अमेरिका में टॉप पदों पर ज्यादातर भारतीय मूल के लोग देखे जाते हैं. हाल ही में न्यूयॉर्क में मेयर के चुनाव में भारतीय मूल के उम्मीदवार जोहरान ममदानी शामिल हुए हैं.

न्यूयॉर्क के मेयर की रेस तेजी से आगे बढ़ रही है. इस रेस में भारतीय मूल के उम्मीदवार जोहरान ममदानी शामिल हुए हैं. न्यूयॉर्क में ऐसा पहली बार हो रहा है जब भारतीय मूल की फिल्म मेकर मीरा नायर के 33 साल के बेटे इस रेस में उतरे हैं. पहली बार कोई मुस्लिम इसमें शामिल हुआ है. एक उलट-फेर में मेयर के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीत हासिल की है. उन्होंने राजनीतिक दिग्गज और पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो को हराया है. काउंट के लिए ममदानी को बैलेट पेपर का 90 फीसदी वोट मिला है, जबकि कुल वोटों का 43.5 फीसदी वोट मिला है. चलिए जानें कि जोहरन का दावा कितना मजबूत है.
कितने मजबूत हैं ममदानी
न्यूयॉर्क के चुनाव बोर्ड के अनौपचारिक परिणामों की मानों तो जोहरान ममदानी ने कुओमो की तुलना में ज्यादा समर्थन मिला है. नतीजे भले ही रैंक च्वाइस काउंट के जरिए तय किए जाएं, लेकिन ममदानी अभी एक मजबूत स्थिति में हैं. अगर ममदानी मेयर चुन लिए गए तो वो शहर के पहले मुस्लिम और भारतीय अमेरिकी मेयर बनेंगे. करीब एक साल पहले ममदानी राजनीतिक रेस के बाहर लगभग गुमनाम थे, लेकिन जिस तरीके से उनको तमाम वोट मिले हैं, यह बताता है कि वो एक साल के अंदर इतने मजबूत हुए हैं.
ममदानी को क्यों नहीं पसंद करते ट्रंप
अमेरिका में भले ही रिपब्लिकन पार्टी की सरकार रही हो, लेकिन केलिफोर्निया और न्यूयॉर्क जैसे शहरों में डेमोक्रेटिक पार्टी का ही कब्जा रहा है. ममदानी हमेशा से मानवाधिकार के मुद्दे पर फिलिस्तीन का समर्थन करते आए हैं, इसलिए ट्रंप उनको पसंद नहीं करते हैं और वे उनके निशाने पर रहते हैं. इसके अलावा उनके पास अनुभव की कमी है, इसलिए भी उनकी आलोचना हुई है, लेकिन एक साल से राजनीति में एक्टिव न होना और फिर मेयर की रेस में खड़े होकर इतने सारे वोट हासिल करना, यह दिखाता है कि अभी वे न्यूयॉर्क में किस स्थिति में हैं.
कौन हैं जोहरान
जोहरान ममदानी भारतीय अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे हैं. जोहरान का जन्म युगांडा के कंपाला में हुआ था. उनके पिता भी युगांडा के निवासी हैं और इसकी जड़ें गुजरात से जुड़ी हैं. वो महज सात साल में परिवार के साथ न्यूयॉर्क चले गए थे और फिर वहीं पर पले-बढ़े. जोहरान पीएम मोदी और ट्रंप की जमकर निंदा करते हैं. उन्होंने 2002 में गुजरात में हुए दंगों के लिए पीएम की तुलना इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से की है.
यह भी पढ़ें: भारत के इस राज्य में 'किराए की कोख' को कानूनी मान्यता, जानें किन-किन राज्यों में यह लीगल?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















