दुनिया में किस देश के पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व, किस पायदान पर आता है भारत?
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है. अमेरिका के पास मौजूदा समय में 8133.46 टन गोल्ड रिजर्व है, जिसका मूल्य लगभग 682,276.85 मिलियन है.

Gold Reserves Countries List: सोना एक ऐसी धातु है, जिसके दाम बीते कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़े हैं. दुनिया के अलग-अलग देशों और खासकर पश्चिम एशिया में जारी तनाव के मद्देनजर सोने के दाम और भी ज्यादा बढ़ने के आसार हैं. ऐसे में दुनिया के कई बड़े देश अपना सोने का भंडार भी तेजी से बढ़ा रहे हैं. बीते दिनों सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि दुनियाभर के कई बड़े बैंक बड़ी मात्रा में सोना खरीद रहे हैं. ऐसे में हम आपको दुनिया के उन देशों के नाम बताएंगे, जिनके पास दुनिया का सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है. इसके अलावा गोल्ड रैंकिंग में भारत की भी स्थिति के बारे में जानेंगे.
इस देश के पास है सबसे ज्यादा सोना?
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा सोना विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था यानी अमेरिका के पास है. अमेरिका के पास मौजूदा समय में 8133.46 टन गोल्ड रिजर्व है, जिसका मूल्य लगभग 682,276.85 मिलियन है. अमेरिका के बाद इस लिस्ट में जर्मनी आता है. जर्मनी के पास 3,351 टन स्वर्ण भंडार है, जिसकी वैल्यू 281,143.57 मिलियन है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इटली है, जिसके पास 2,451.84 गोल्ड रिजर्व है. वहीं, फ्रांस के पास 2,437.00 गोल्ड रिजर्व है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका की जिस तिजोरी में हैं विदेशी सोने के भंडार, आखिर वो कितनी सुरक्षित?
चीन भी पीछे नहीं
दुनिया के बड़े गोल्ड रिजर्व वाले देशों में चीन भी पीछे नहीं है. इस लिस्ट में चीन 5वें नंबर पर आता है. चीन के पास 2,279.56 गोल्ड रिजर्व है. वहीं, इसके बाद स्विट्जरलैंड का नंबर आता है, जिसके पास 1,039.94 गोल्ड रिजर्व है.
जानिए भारत की रैंकिंग
दुनिया के सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व वाले देशों में भारत भी पीछे नहीं है. इस लिस्ट में भारत टॉप-10 देशों में शुमार है. भारत के पास 876.18 टन गोल्ड रिजर्व है, जिसकी वैल्यू 73,498.28 मिलियन है. भारत के बाद जापान, नीदरलैंड और पोलैंड का नंबर पर आता है.
यह भी पढ़ें: क्या अमेरिका की तरह भारत के पास भी अपना सोना रखते हैं दूसरे देश? जानें इसके नियम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















