रिटायर होने के बाद भी अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं कर सकते ड्राइविंग, जानें क्यों बनाया गया था ये नियम
अमेरिका में राष्ट्रपति पद से हटने के बाद भी पूर्व राष्ट्रपति के लिए कुछ नियम होते हैं जिनका पालन उन्हें करना होता है. चलिए जानते हैं क्या हैं वो नियम और क्यों बनाए गए हैं.

अमेरिका में राष्ट्रपति का पद दुनिया के सबसे शक्तिशाली और जिम्मेदारी भरे पदों में से एक होता है. इस पद की गरिमा और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए कई सख्त नियम और प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं. इनमें से एक नियम है कि राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के दौरान और रिटायर होने के बाद भी सार्वजनिक सड़कों पर गाड़ी नहीं चला सकते. तो आखिर ऐसा क्यों है चलिए जानते हैं.
सुरक्षा के लिए सीक्रेट सर्विस होती है जिम्मेदार
अमेरिका राष्ट्रपति का पद कई अहम जिम्मेदारियों से बंधा होता है यही कारण है कि पूर्व राष्ट्रपति को भी कार्यकाल खत्म होने के बाद कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है. जिसमें कार चलाने से लेकर मोबाइल फोन इस्तेमाल तक करने के नियम होते हैं. इस नियम का मुख्य कारण है सुरक्षा. राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपतियों को हमेशा संभावित खतरों से बचाने के लिए यूएस सीक्रेट सर्विस जिम्मेदार होती है. यह एजेंसी यह सुनिश्चित करती है कि राष्ट्रपति या पूर्व राष्ट्रपति कहीं भी जाएं उनकी सुरक्षा में कोई कमी न आए.
पूर्व राष्ट्रपति भी करते हैं नियम का पालन
राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान वे विशेष रूप से डिजाइन किए गए बख्तरबंद वाहन जिसे 'द बीस्ट' के नाम से जाना जाता है उसमें यात्रा करते हैं. इस कार को चलाने का जिम्मा प्रशिक्षित सीक्रेट सर्विस एजेंट्स के पास होता है. लेकिन रिटायर होने के बाद भी यह नियम लागू रहता है. इसका कारण है कि पूर्व राष्ट्रपतियों को भी आजीवन सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वे अपने कार्यकाल में लिए गए फैसलों या नीतियों के कारण संभावित खतरों का सामना कर सकते हैं. गाड़ी चलाने की अनुमति देने से उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है, क्योंकि ड्राइविंग के दौरान उनका ध्यान सड़क पर होगा न कि आसपास के संभावित खतरों पर. अगर गाड़ी चलानी है तो वो अपने आवासीय परिसर या निजी संपत्ति में ही चला सकते हैं. उसे लेकर बाहर नहीं जा सकते.
पूर्व राष्ट्रपतियों के केवल खुद वाहन चलाने पर ही पाबंदी नहीं है बल्कि वो खुद अकेले कहीं नहीं आ जा सकते सीक्रेट सर्विस के एजेंट 24 घंटे उनके इर्द-गिर्द रहते हैं. पूर्व राष्ट्रपति होने के कारण उन्हें कहीं भी जाने के लिए सीक्रेट सर्विस को सुरक्षा तैयारी करनी पड़ती है.
इसे भी पढ़ें- जिस किले को बनवाया उसी ने ले ली जान, जानिए कैसे हुई थी मुगल बादशाह हुमायूं की मौत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























