रंग...के पीछे मौत! जानिए बैंगनी को इतिहास का सबसे ख़ौफनाक रंग क्यों कहते हैं?
टायरियन पर्पल डाई की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए कि 301 ईसा पूर्व में इसे खरीदने के लिए इसकी वजन की तुलना में तीन गुना सोना दिया जाता था.

रंग की सियासत दुनिया में आज की नहीं बल्कि सदियों पुरानी है. कभी इंसानों के रंग पर नफरती सियासत हुई, तो कभी रंगों को इंसानों ने बांट कर नफरती सियासत की. लेकिन आज हम जिस रंग की बात कर रहे हैं उस पर सियासत नहीं हुई, बल्कि सिर्फ उसके इस्तेमाल के लिए कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी. चलिए आपको बताते हैं इतिहास के सबसे ख़ौफनाक रंग की कहानी, जिसकी इबारत मौत से लिखी गई है. सबसे बड़ी बात कि इस कहानी में दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा भी शामिल हैं.
बाहुबल और बैंगनी रंग
इतिहास ऐसी कहानियों से भरा पड़ा है, जिसमें कीमती चीजों के लिए लोगों की हत्या कर दी गई. लेकिन आज हम जो कहानी बताने वाले हैं, उसमें एक खास रंग के कपड़े पहनने की वजह से एक राजा की हत्या कर दी गई थी. दरअसल, हम टायरियन पर्पल डाई यानी बैंगनी रंग की बात कर रहे हैं. ये रंग उस दौर में इतना चर्चित था कि इसका इस्तेमाल सिर्फ कुछ रसूखदार लोग ही करते थे. चलिए अब बताते हैं कैसे बना ये रंग एक राजा के मौत के पीछे की वजह.
मॉरिटानिया के राजा का क़त्ल
ये कहानी है 40 ईसा पूर्व की. मॉरिटानिया के राजा एक बार ग्लैडियेटर का मैच देखने पहुंचे. दरअसल, इनकी दोस्ती रोमन शाही परिवार के साथ थी, इसलिए इस तरह के खेलों में इन्हें भी निमंत्रण मिलता था. इस दिन भी ऐसा ही हुआ. लेकिन आज के मैच के दौरान मॉरिटानिया के राजा से एक गलती हो गई. वो इस मैच को देखने जब पहुंचे तो उन्होंने टायरियन पर्पल डाई यानी बैंगनी रंग के कपड़े पहन लिए. रोम के सम्राट को मॉरिटानिया के राजा का ऐसा करना गुस्ताखी लगा और उन्होंने उनकी हत्या का आदेश दे दिया.
क्लियोपैट्रा का बैंगनी रंग से मोह
मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा को उस दौर की सबसे खूबसूरत और पावरफुल औरत माना जाता था. क्लियोपैट्रा के बारे में कहा जाता है कि उसे बैंगनी रंग इतना पसंद था कि उसने इस रंग के कपड़े तो बनवाए ही थे, यहां तक की अपने महल और नाव को भी इस रंग से रंगवा दिया था. इस टायरियन पर्पल डाई की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए कि 301 ईसा पूर्व में इसे खरीदने के लिए इसकी वजन की तुलना में तीन गुना सोना दिया जाता था.
ये भी पढ़ें: Animal Movie Controversy: किसे कहते हैं अल्फा मेल, एनिमल फिल्म के किरदार से क्यों छिड़ी हुई है बहस?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























