इंजन बंद होने के बाद भी कितनी देर तक उड़ सकता है प्लेन? 90 पर्सेंट नहीं जानते यह खासियत
क्या आपके मन में भी ये सवाल आता है कि अगर बीच आसमान में फ्लाइट का इंजन फेल होता है, तो प्लेन कितनी देर तक उड़ सकता है. जानिए फ्लाइट कैसे करेगा लैंड और क्या होगा इसका जवाब?

दुनियाभर में बीते एक दशक में फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है. यही कारण है कि एयर ट्रैफिक बढ़ा है. लेकिन इसके साथ ही विमान हादसों की संख्या भी बढ़ी है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि किसी कारण अगर विमान का इंजन बंद हो जाता है, तो विमान कितनी देर उड़ सकता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
यात्री विमान
आज के वक्त अधिकांश लोग लंबी दूरी का सफर फ्लाइट से करना पसंद करते हैं. क्योंकि फ्लाइट से कई दिनों का सफर चंद घंटों में पूरा हो जाता है. लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि फ्लाइट कितनी ऊंचाई पर उड़ता है और इसमें कितने इंजन होते हैं. बता दें कि यात्री विमान आमतौर पर लगभग 9 से 12 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ते हैं. हालांकि यह ऊंचाई विमान के प्रकार, यात्रा की दूरी और मौसम की स्थिति के आधार पर बदल सकती है.
विमान के इंजन
बता दें कि अमूमन विमान में चार इंजन होते हैं, वहीं छोटे विमानों में दो इंजन लगे होते हैं. वहीं इसके पावर की बात करें तो सामान्य एयरप्लेन में आमतौर पर 200 से 400 हॉर्सपावर जनरेट करने वाला इंजन लगा होता है. वहीं जेट विमान का इंजन 30 हजार हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है. वहीं बोइंग 747 जैसे विमान के इंजन 1 लाख हॉर्सपावर भी जनरेट कर सकते हैं.
इंजन बंद होगा तो क्या होगा?
अक्सर लोगों के दिमाग में ये सवाल आता है कि अगर आसमान में अचानक इंजन काम करना बंद कर देगा, तो क्या होगा? बता दें कि जब विमान का इंजन बंद हो जाता है, तो विमान को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक थ्रस्ट खत्म हो जाता है. इस स्थिति में विमान हवा में ग्लाइड करने लगता है. दरअसल ग्लाइडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें विमान हवा के प्रतिरोध के खिलाफ उड़ान भरता रहता है.
कितने दूर तक उड़ सकता है विमान
अब सवाल ये है कि विमान कितनी दूर तक ग्लाइड कर सकता है? बता दें कि यह कई कारकों पर निर्भर करता है. जैसे विमान कौन सा है. दरअसल बड़े विमान छोटे विमानों की तुलना में ज्यादा दूर तक ग्लाइड कर सकते हैं. वहीं यदि विमान ज्यादा ऊंचाई पर होगा, तो वो ज्यादा दूर तक जा सकता है. इसके अलावा हवा की दिशा भी विमान की ग्लाइडिंग दूरी को प्रभावित करती है.
कैसे बचेगा विमान?
कई लोग ये सवाल करते हैं कि विमान अगर का इंजन खराब होगा तो क्या होगा? बता दें कि आज के आधुनिक विमानों में कई तरह के सुरक्षा उपाय होते हैं जो इस तरह की स्थिति से निपटने में मदद करते हैं. उदाहरण के लिए अधिकांश विमानों में दो या दो से अधिक इंजन होते हैं. यदि एक इंजन खराब होता है, तो भी विमान दूसरी इंजन की मदद से उड़ान भर सकता है. वहीं पायलटों को भी इस स्थिति से निपटने के लिए पहले से ही ट्रेन किया जाता है.
ये भी पढ़ें:ग्रैमी में कान्ये वेस्ट की वाइफ ने उतार दिए कपड़े! जानें भारत में ऐसा करने पर कितनी मिलती है सजा
टॉप हेडलाइंस

