Share Market Updates: रुस-यूएस वार्ता के बीच शेयर बाजार में गिरावट पर ब्रेक, 100 अंक से उछला सेंसेक्स; निफ्टी भी 24000 के पार
Share Market Today: बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक ने अपने तिमाही नतीजे का ऐलान किया, जिसका असर आज के कारोबार में दिख सकता है.

Share Market Today: ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की आज फ्लैट ओपेनिंग हुई. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने तिमाही नतीजे का ऐलान किया, जिसका असर आज के कारोबार में दिख सकता है. आज बीएसई सेंसेक्स 22.24 अंक या 0.03 परसेंट टूटकर 79,835.55 पर कारोबार करता नजर आ रहा है. वहीं, 11 अंक या 0.04 परसेंट की मामूली बढ़त के साथ निफ्टी 50 24,373.95 पर है.
टॉप गेनर्स और लूजर्स में ये शामिल
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एसबीआई, ट्रेंट और एनटीपीसी के शेयरों में बढ़त देखने को मिली, जबकि एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और अदानी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.03 परसेंट और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.26 परसेंट की गिरावट देखी गई. सेक्टर के हिसाब से देखें, तो निफ्टी ऑटो में 0.23 परसेंट और निफ्टी पीएसयू बैंक ने 0.76 परसेंट की बढ़त हासिल की, जबकि निफ्टी मीडिया 0.21 परसेंट नीचे आया.
एशियाई बाजार का सुस्त रूख
इस बीच, एशियाई बाजारों में कारोबार का रूख सुस्त रहा क्योंकि निवेशकों को इस बात का इंतजार है कि अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ समझौते की 12 अगस्त की समयसीमा आगे बढ़ाई जाएगी या नहीं. इसके अलावा, शुक्रवार को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली बैठक पर निवेशकों की नजर है.
इस बीच चीन के CSI300 ने 0.3 परसेंट की बढ़त हासिल की. हांगकांग के हैंगसेंग में 0.2 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. ऑस्ट्रेलिया के ASX 200 में 0.31 परसेंट का उछाल आया, जबकि दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.04 परसेंट बढ़ा. जापान में शेयर बाजार छुट्टी के कारण बंद रहे.
अमेरिकी शेयर बाजार का हाल
वहीं वॉल स्ट्रीट पर, नैस्डैक कंपोजिट पिछले हफ्ते नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 ने भी एक और मील के पत्थर के करीब रहा. शुक्रवार को डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.47 परसेंट, नैस्डैक में 0.98 परसेंट और S&P 500 में 0.78 परसेंट की वृद्धि हुई.
ये भी पढ़ें:
12 अगस्त को फोकस में रहेंगे इस डिफेंस कंपनी के शेयर, 3 साल में दिया 311 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























