Parliament Monsoon Session Live: 'हमें रोक दिया गया, चुनाव आयोग से नहीं मिलने दिया', विपक्षी सांसदों का मार्च रोकने पर संसद में भड़के मल्लिकार्जुन खरगे
Parliament Monsoon Session Live Updates: विपक्ष के करीब 300 सांसद सोमवार (11 अगस्त) को संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च निकाल रहा है, लेकिन इस बीच दिल्ली पुलिस ने इन्हें रोक दिया है.
LIVE

Background
बिहार में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी के आरोप को लेकर विपक्ष संसद में अभी तक कई बार हंगामा कर चुका है. अब वह सड़क पर उतरने की तैयारी में है. विपक्ष के 300 सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में सोमवार (11 अगस्त) को दिल्ली में पैदल मार्च करेंगे. वे संसद भवन से चुनाव आयोग के दफ्तर तक जाएंगे. इस बीच अहम बात यह भी है कि चुनाव आयोग ने विपक्ष को मिलने के लिए समय भी दिया है.
कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में होने इस मार्च में विपक्षी दलों के दोनों सदनों के नेता और कई अन्य सांसद शामिल होंगे और इस मार्च की शुरुआत के लिए सुबह 11.30 बजे का समय निर्धारित किया गया. मतदाता सूची में कथित धांधली के आरोप के बाद विपक्षी दलों का यह पहला विरोध प्रदर्शन होगा.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के आंकड़े सामने रखते हुए 7 अगस्त को आरोप लगाया था कि मतदाता सूची में हेरफेर करके ‘वोट चोरी’ का मॉडल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचाने के लिए लागू किया गया है. उन्होंने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के आंकड़ों को पेश किया था.
राहुल ने आरोप लगाया था कि कि बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई जबकि यह सीट पिछले लोकसभा चुनाव भाजपा ने 32,707 मतों के अंतर से जीती थी.
Parliament Monsoon Session Live: दोनों सदनों की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
SIR पर जबरदस्त हंगामे के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल यानी मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Parliament Monsoon Session Live: चुनाव आयोग के नोटिस पर राहुल गांधी का जवाब
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "ये (चुनाव आयोग का) उनका डेटा है, मेरा डेटा नहीं है कि मैं उस पर हलफनामा साइन करूं... वह डेटा अपनी वेबसाइट पर डाल दीजिए, सबको पता चल जाएगा. यह सब असली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए है. यह सिर्फ बेंगलुरु में ही नहीं, बल्कि कई अन्य सीटों पर भी हुआ है..." राहुल गांधी ने आगे कहा, "...चुनाव आयोग जानता है कि उसका डेटा फटेगा. जो वह छिपाने की कोशिश कर रहा है, उसे हम बाहर निकाल देंगे..."
Source: IOCL






















