Mohammed Siraj Stats: वनडे, टेस्ट या टी-20, सिराज का किस फॉर्मेट में रिकॉर्ड है शानदार? जानिए
जानिए भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कौन सा क्रिकेट फॉर्मेट अब तक सबसे शानदार रहा है. वनडे, टेस्ट और टी-20 में उनका रिकॉरड हैरान कर देगी.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीनों फॉर्मेट्स – वनडे, टेस्ट और टी-20 – में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. अपनी तेज गेंदबाजी और लगातार विकेट लेने की क्षमता के चलते सिराज टीम इंडिया के लिए एक भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके हैं. आइए, उनके करियर के प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
वनडे करियर में सिराज का प्रदर्शन
सिराज ने अपना वनडे डेब्यू जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में किया था. अब तक 44 वनडे मैचों में उन्होंने 71 विकेट हासिल किए हैं. उनकी गेंदबाजी औसत 24.04 का है, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 विकेट 21 रन का रहा है. उनका इकॉनमी रेट 5.18 है, जो वनडे क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है.
टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने दिसंबर 2020 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया था. उन्होंने अपने करियर में अब तक 41 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 123 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका औसत 31.05 और इकॉनमी 3.57 का है. टेस्ट मैच में उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 9 विकेट 190 रन का है, जो टीम में उनकी मैच जिताऊ भूमिका को दर्शाता है. टेस्ट क्रिकेट में सिराज ने 7 बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया है.
टी-20 फॉर्मेट में योगदान
टी-20 प्रारूप में सिराज ने 2017 में राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. अब तक अपने करियर में खेले गए 16 टी-20 मैचों में उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं. इस मुकाबलों में उनका औसत 32.28 का है और इकॉनमी रेट 7.79 रन प्रति ओवर. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट 17 रन का रहा है.
किस फॉर्मेट में हैं बेस्ट?
मोहम्मद सिराज ने तीनों फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से टीम इंडिया के लिए कई अहम मौके बनाए हैं, लेकिन किसी एक फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन की बात करें तो सिराज ने टेस्ट फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. विकेटों की संख्या और मैचों की संख्या के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड सबसे ज्यादा मजबूत और प्रभावशाली माना जा सकता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















