Video: मसूरी में जीप ने लोगों को रौंदा, महिलाओं को मारी भयंकर टक्कर, हादसा CCTV में कैद
Mussoorie Viral Video: उत्तराखंड के मसूरी से चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक जीप चालक ने सड़क किनारे खड़ी दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिससे पास से गुजर रही दो महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं.

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मसूरी की अपर मॉल रोड पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. मशहूर लिटिल लामा रेस्टोरेंट के पास एक लापरवाह जीप चालक ने सड़क किनारे खड़ी बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि वहां खड़ी दो महिलाएं इसकी चपेट में आ गईं. इनमें से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि दूसरी महिला समय रहते पीछे हट गई और बाल-बाल बच गई.
लापरवाही से हुआ हादसा
जीप चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा. तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण उसने पहले खड़ी बाइकों को मारा और फिर पास खड़ी महिलाओं से टकरा गया. घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोग घायल महिला की मदद के लिए तुरंत पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
View this post on Instagram
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल महिला को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. दूसरी महिला को हल्की चोटें आईं और उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
मोड़ पर आने से वाहन का खोया नियंत्रण
घटना की जांच में पुलिस ने जीप को बरामद कर लिया और आरोपी चालक को कुछ घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि चालक तेज गति में जीप चला रहा था और अचानक मोड़ पर आने से वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि अपर मॉल रोड पर छुट्टियों के दौरान भीड़ रहती है, ऐसे में वहां तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक है. उन्होंने प्रशासन से सड़क पर कड़ी निगरानी और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों.
ये भी पढ़ें-
Video: दीवारों में दरार, छत से टपकता पानी और परिसर में बाढ़, झांसी के स्कूल की हालत का वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















