T20 World Cup 2026: वर्ल्डकप का एक मैच कराने में कितना आता है खर्चा, बांग्लादेश टीम नहीं आएगी भारत तो किसे होगा ज्यादा नुकसान?
T20 World Cup 2026: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए भारत ना आने का फैसला किया है. इसी बीच आइए जानते हैं कि अगर बांग्लादेश भारत नहीं आता तो सबसे ज्यादा नुकसान किसे होगा.

T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच पहले हुई सहमति के मुताबिक पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में न्यूट्रल जगह पर खेले जाएंगे. अब बांग्लादेश के साथ भी ऐसे ही स्थिति बन रही है. रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश टीम ने टूर्नामेंट के लिए भारत ना आने का फैसला किया है. इसकी पुष्टि बांग्लादेश के स्पोर्ट्स कंसल्टेंट आसिफ नजरुल ने सोशल मीडिया पर की है. इसी बीच एक बड़ा सवाल खड़ा होता है कि वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी करना आखिर कितना महंगा होता है और अगर बांग्लादेश भारत नहीं आता है तो सबसे ज्यादा नुकसान किसे होगा.
वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी की असली कीमत
वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी करना काफी ज्यादा महंगा होता है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और बीसीसीआई ने अनुमान लगाया था कि सिर्फ प्रति मैच ब्रॉडकास्टिंग वैल्यू ही लगभग 138.7 करोड़ थी. ब्रॉडकास्टिंग के अलावा मेजबान बॉर्ड स्टेडियम को अपग्रेड करने में भारी निवेश करता है. 2023 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने आईसीसी मानकों को पूरा करने के लिए 10 स्टेडियम में प्रति वैल्यू लगभग 50 करोड़ रुपए खर्च किए थे. अब क्योंकि ज्यादातर खर्चे पूरे टूर्नामेंट के लिए किए जाते हैं इस वजह से किसी एक मैच की सटीक और अलग-अलग निकालना काफी मुश्किल होता है.
यात्रा, रहने और ऑपरेशनल खर्च
मेजबान बोर्ड मेहमान टीमों की यात्रा और रहने की जिम्मेदारी भी उठाता है. इसमें फाइव स्टार होटल, लोकल ट्रांसपोर्ट और प्रैक्टिस की सुविधाएं शामिल होती हैं. सिर्फ सुरक्षा के लिए खासकर वर्ल्ड कप मैचों के लिए केंद्र और राज्य एजेंसी के बीच तालमेल की जरूरत होती है.
अगर बांग्लादेश भारत नहीं आता तो सबसे ज्यादा नुकसान किसे होगा
अगर बांग्लादेश भारत नहीं आता है तो सबसे बड़ा नुकसान भारत या फिर बीसीसीआई को नहीं बल्कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और खुद बांग्लादेश को ही होगा. शेड्यूल किए गए मैच खेलने से मना करने पर बांग्लादेश को आईसीसी से मिलने वाले रेवेन्यू शेयर और संभावित प्राइज मनी का नुकसान हो सकता है.
इन सबसे हटकर ग्लोबल टूर्नामेंट में मैच से हटने से एक देश की इंटरनेशनल क्रिकेटिंग देश के तौर पर विश्वसनीयता और भरोसे पर असर पड़ता. बीसीसीआई और आईसीसी को विज्ञापन या शेड्यूलिंग में लचीलेपन में कुछ नुकसान हो सकता है लेकिन आईपीएल और कई बड़ी प्रॉपर्टीज के साथ वह झटके को झेलने के लिए बेहतर स्थिति में हैं.
ये भी पढ़ें: सद्दाम हुसैन से मादुरो तक... इन लोगों ने ली थी अमेरिका से दुश्मनी, जानें किसका क्या हुआ हाल?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























