पहलगाम में आतंकियों ने जहां किया हमला, वह पॉइंट अमरनाथ यात्रा के रूट से कितनी दूर? जानें अब यात्रा का क्या होगा
Pahalgam Terror Attack: आतंकवादियों ने 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को अपना निशाना बनाया है, चलिए आपको बताते हैं यह प्वाइंट अमरनाथ यात्रा के रूट से कितनी दूर है.

सिर्फ इतनी दूरी
पहलगाम में आतंकियों ने जिस जगह लोगों को अपना शिकार बनाया है बैसरन है वहां से नुनवान बेस कैंप की दूरी लगभग 7 से 8 किलोमीटर है. पहलगाम से अमरनाथ यात्रा का पूरा रूट लगभग 47.3 से 48 किलोमीटर है. पहलगाम से अमरनाथ जाने की यात्रा शुरू होती है जो पहलगाम से शुरू होकर 16 किलोमीटर दूर पहले चंदनवाड़ी जाती है, चंदनवाड़ी इस यात्रा का पहला पड़ाव है और यहीं से आगे की चढ़ाई शुरू होती है.
इसके बाद फिर वहां से पिस्सू टॉप, शेषनाग, पंचतरणी होते हुए अमरनाथ गुफा तक जाती है. पहलगाम के नुनवान बेस कैंप से कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ की यात्रा शुरू होती है. इस रूट से केदारनाथ गुफा तक जाने के लिए 3 दिन का समय लगता है.
पहलगाम से अमरनाथ के बीच का रूट
पहलगाम से यात्रा शुरू होती है उसके बाद चंदनवाड़ी पहुंचती है. चंदनवाड़ी से शुरू होकर जोजीबल फिर पिस्सू टॉप और उसके बाद नगा कोटी, वरबल, महागुनस्टॉप, पपीबल, पंचतरणी, संगम और केदारनाथ गुफा. तीन दिन और 48 किलोमीटर की यह यात्रा काफी कठिन मानी जाती है.
अब यात्रा का क्या होगा
पहले भी केदारनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले हो चुके हैं. पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले के बाद अब पहलगाम की सुरक्षा काफी बढ़ा दी जाएगी और यात्रियों को एतिहात बरतने की सलाह दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: क्या होती है इद्दत, क्यों इस पीरियड में दूसरा निकाह नहीं कर सकतीं मुस्लिम महिलाएं?
टॉप हेडलाइंस

