गणतंत्र दिवस पर आने वाले चीफ गेस्ट का इन नियमों के तहत होता है चयन, जानिए सारी प्रक्रियाएं
26 को देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस बार मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मुख्य अतिथि के नाम का चयन कैसे होता है.

भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस आगामी 26 जनवरी, 2025 को मनाएगा. इस बार गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट यानी मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो होंगे. बता दें कि सुबियांतो 25 और 26 जनवरी को भारत में मौजूद रहेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत सरकार किन नियमों के तहत गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट के नाम का चयन करते हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
गणतंत्र दिवस
देश साल 2025 में 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इससे पहले 75 वां गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों थे. वहीं साल 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी भारत आए थे. जानकारी के लिए बता दें कि भारत में 26 जनवरी के मौके पर मुख्य अतिथि को बुलाने की परंपरा की शुरुआत 1950 से शुरू की गई थी.
भारत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित
बता दें कि भारत में आने वाले चीफ गेस्ट को गणतंत्र दिवस की सभी सेरेमनी के मौके पर सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाता है. इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है. वहीं शाम के समय भारत के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के सम्मान में स्पेशन रिसेप्शन का आयोजन करते हैं.
कैसे चुना जाता है चीफ गेस्ट?
अब सवाल ये है कि भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर चीफ गेस्ट को कैसे चुना जाता है. बता दें कि गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट चुनने की प्रक्रिया संबंधित अधिकारी 6 महीने पहले ही शुरू कर देते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इस सवाल का जवाब बताते हुए भारत के एम्बेसडर रहे चुके मानबीर सिंह ने बताया था कि चीफ गेस्ट का नाम तय करते कई बातों का ध्यान रख जाता है. जिसमें मुख्य ये होता है कि उस देश के साथ भारत के सम्बंध कैसे रहे हैं. इसके अलावा वहां की आर्मी, राजनीति और इकोनॉमी का भारत से कैसा कनेक्शन है. संबंधित अधिकारियों द्वारा इन सभी चीजों पर गंभीरता से विचार करने के बाद विदेशी मेहमान का नाम तय होता है. हालांकि किसी भी मेहमान के नाम पर आखिरी फैसला विदेश मंत्रालय करता है.
ये कौन सा गणतंत्र दिवस?
हर साल सोशल मीडिया पर पूछा जाता है कि ये कौन सा गणतंत्र दिवस है. दरअसल कई लोग 1949 से गिनती करते हैं, क्योंकि उसी दिन संविधान को अपनाया गया था. लेकिन असल में वास्तविक महत्त्व उस दिन से है, जब यह लागू हुआ था. बता दें के यह अधिनियम 1950 में लागू हुआ था. इसलिए साल 2025 में भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2025 के दिन मनाएगा.
ये भी पढ़ें:10-20 नहीं, इस देश में इतने हजार बीच, रोजाना एक घूमे तो भी देखने में लगेंगे 27 साल से ज्यादा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























