कभी भारत से भी गरीब था चीन, जानें कैसे बन गया दुनिया पर राज करने वाला देश?
How China Became Richest In World: आज की तारीख में जो चीन दुनिया पर राज कर रहा है, वह कभी भारत से भी गरीब था, लेकिन अब वह इतना अमीर कैसे बन गया है, आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे.

दुनिया की मशहूर कंसल्टेंसी कंपनी मैकेंजी ने आज से करीब चार साल पहले एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया था. रिपोर्ट के अनुसार चीन सबसे अमीर देश बन चुका है और वह दुनिया पर राज कर रहा है. खबर है कि पिछले 20-22 साल में चीन ने अपनी संपत्ति में जिस तेजी से बढ़ोतरी की है, वह पूरी दुनिया के लिए हैरानी की बात है. लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब भारत चीन से भी गरीब हुआ करता था. फिर आखिर वह इतना अमीर कैसे हुआ?
चीन की संपत्ति में जबरदस्त उछाल
इस रिपोर्ट की मानें तो साल 2000 में चीन की कुल संपत्ति करीब 7 ट्रिलियन डॉलर थी, जो बढ़कर आज 120 ट्रिलियन डॉलर हो गई है. यह उछाल किसी भी देश के लिए ऐतिहासिक है. जब यह रिपोर्ट आई थी उस वक्त अमेरिका संपत्ति के मामले में दूसरे स्थान पर था. दूसरी ओर, भारत 2.26 ट्रिलियन डॉलर के साथ सातवें स्थान पर था. लेकिन अनुमान है कि उस साल भारत की वास्तविक अर्थव्यवस्था 3 ट्रिलियन डॉलर के करीब हो गई थी.
कभी भारत से भी गरीब था चीन
यह जानकर हैरानी होती है कि करीब 45-50 साल पहले चीन की हालत भारत से भी ज्यादा खराब थी. 1978 से पहले चीन की अर्थव्यवस्था बेहद कमजोर थी. वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट कहती है कि उस समय चीन में भारत से लगभग 26% ज्यादा लोग गरीबी रेखा के नीचे थे. प्रति व्यक्ति आय भी बेहद कम थी. साल 1978 में चीन की प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 155 अमेरिकी डॉलर थी, जबकि भारत में यह 210 डॉलर थी. यानी भारत उस दौर में चीन से कहीं बेहतर स्थिति में था.
1978 के बाद आया बड़ा बदलाव
चीन के इतिहास में असली मोड़ साल 1978 को माना जाता है. उस समय माओ की मौत और सांस्कृतिक क्रांति के बाद चीन एक नए रास्ते की तलाश में था. माओ के उत्तराधिकारी देंग जियाओपिंग ने आर्थिक सुधारों की शुरुआत की और धीरे-धीरे चीन ने अपनी अर्थव्यवस्था को दुनिया के लिए खोल दिया. उस वक्त उद्योग और उत्पादन पर जोर दिया गया, भूमि सुधार किए गए, शिक्षा प्रणाली का विस्तार हुआ, जनसंख्या नियंत्रण पर सख्ती बरती गई. यही सुधार आगे चलकर चीन की सबसे बड़ी ताकत बन गए.
चीन और भारत की तुलना
पिछले चार दशकों में भारत और चीन के बीच का फर्क साफ दिखाई देता है. जहां भारत की प्रति व्यक्ति आय 1991 से अब तक केवल 5 गुना बढ़ी है, वहीं चीन की प्रति व्यक्ति आय में 24 गुना का इजाफा हुआ है. यही वजह है कि आज चीनी नागरिक भारत की तुलना में करीब 5 गुना ज्यादा अमीर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: आखिर खुद को ड्रैगन और भारत को हाथी क्यों कहता है चीन? पढ़ें मजेदार किस्सा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























