एक JCB बेचकर कितने रुपये कमाती है कंपनी, GST कट से कितनी घटेगी कमाई?
भारत में JCB सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि एक पहचान बन चुकी है. आज JCB सिर्फ निर्माण कार्यों की ही नहीं, बल्कि राजनीति से लेकर सोशल मीडिया मीम्स तक में छाई हुई है.

जब भी किसी सड़क की मरम्मत होती है, किसी पुराने मकान को तोड़ा जाता है या कहीं खुदाई का काम चलता है, तो सबसे पहले जो मशीन नजर आती है, वो पीले रंग की JCB होती है. भारत में JCB सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि एक पहचान बन चुकी है. आज JCB सिर्फ निर्माण कार्यों की ही नहीं, बल्कि राजनीति से लेकर सोशल मीडिया मीम्स तक में छाई हुई है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक JCB मशीन कितनी महंगी होती है और इससे कंपनी को कितना प्रॉफिट होता है. साथ ही जब सरकार ने हाल ही में जीएसटी की दरें घटाई हैं, तो क्या इससे JCB की कमाई पर कोई असर पड़ेगा.
इस समय में जीएसटी की चार मुख्य दरें 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत हैं, साथ में कुछ खास सामान पर अतिरिक्त सेस भी लगता है. लेकिन अब सरकार ने बदलाव किया है कि इन दरों को घटाकर सिर्फ दो मुख्य स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत में लाया जाए. जीएसटी काउंसिल के सभी फैसले 22 सितंबर से लागू किये जाएंगे. इसी बीच लोगों में मन में GST कट और JCB कमाई को लेकर कई तरह के सवाल आ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि एक JCB बेचकर कंपनी कितने रुपये कमाती है और GST कट से इसकी कितनी कमाई घटेगी.
एक JCB बेचकर कितने रुपये कमाती है कंपनी
JCB एक बैकहो लोडर (Backhoe Loader) मशीन है. इसका यूज खुदाई करने में, मलबा हटाने में, सड़क या मकान तोड़ने में, अतिक्रमण हटाने जैसे कामों में किया जाता है. JCB कंपनी की शुरुआत 1945 में इंग्लैंड से हुई थी. इसके फाउंडर का नाम जोसेफ सिरिल बैमफोर्ड (Joseph Cyril Bamford) था, इसी के नाम पर इस कंपनी का नाम JCB पड़ा. भारत में JCB ने 1979 में कारोबार शुरू किया और आज इसका मुख्यालय फरीदाबाद, हरियाणा में है. भारत में JCB कई मॉडल्स बेचती है. हर मॉडल की कीमत उसके साइज, क्षमता और फीचर्स के अनुसार अलग होती है. कुछ प्रमुख मॉडल्स की कीमतें भी अलग-अलग हैं. जैसे JCB 2DX Backhoe Loader की कीमत 18 लाख से 20 लाख रुपये है और वहीं JCB 3DX Plus Backhoe Loader 30 लाख से 32 लाख रुपये है. ऐसे में कंपनी एक JCB बेचकर 18 लाख रुपये या इससे ज्यादा कमाती है.
GST कट से कितनी घटेगी JCB कमाई?
अब तक JCB जैसी भारी मशीनों पर 18 प्रतिशत GST लगता था. वहीं अब भारत सरकार ने GST में बड़ी राहत देते हुए 28 स्लैब को हटा दिया है. नई प्रणाली के अनुसार, JCB जैसी मशीनों को अभी भी 18 प्रतिशत GST स्लैब ही में रखा गया है. GST कट से बाद भी इसकी कीमतों पर कोई असर नहीं आया है यानी GST कट के बाद भी JCB की कमाई नहीं घटेगी.
यह भी पढ़ें : एक मिसाइल बनाने में कितने रुपये होते हैं खर्च, जानें कौन-सी है दुनिया की सबसे महंगी मिसाइल?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















