किस देश का पासपोर्ट सबसे ज्यादा वक्त तक रहा पावरफुल? नई लिस्ट में इस नंबर पर है भारत
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की रैंकिंग में इस बार सबसे फ्रांस का सबसे ऊपर नाम है.फ्रांस का पासपोर्ट पूरी दुनिया में सबसे मजबूत पासपोर्ट है.क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा सबसे मजबूत पासपोर्ट किस देश का है

दुनियाभर में घूमने के लिए पासपोर्ट सबसे जरूरी दस्तावेज होता है. हालांकि एक ताकतवर पासपोर्ट उस देश के नागरिकों को बिना वीजा के अलग-अलग देशों में ट्रेवल करने की काफी मदद करता है. बता दें कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स देशों की मजबूती के आधार पर उनके पासपोर्ट को रैंकिंग देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किस देश का पासपोर्ट सबसे ज्यादा समय पावरफुल था. इसके अलावा जानिए इस लिस्ट में भारत समेत कौन-सा देश किस नंबर पर है.
कौन सा पासपोर्ट सबसे मजबूत
इस लिस्ट में टॉप करते हुए फ्रांस का पासपोर्ट दुनिया में सबसे मजबूत पासपोर्ट माना गया है. इससे अब फ्रांस के नागरिक 194 देशों में बिना वीजा ट्रेवल कर सकते हैं. फ्रांस के अलावा जापान, जर्मनी, इटली, स्पेन और सिंगापुर भी हैं. वहीं जहां 2023 में भारतीय पासपोर्ट 84 रैंक पर था अब वह 2024 में नीचे गिरकर 85 पर आ गया है. हालांकि इसमें एक अच्छी बात यह है कि जहां भारतीय नागरिक बिना वीजा के सिर्फ 60 देशों में जा सकते थे, अब वह 62 देशों में जा सकते हैं.
डेनमार्क और जापान
पूरी दुनिया में सबसे लंबे वक्त डेनमार्क और जापान देश का पासपोर्ट पावरफुल लिस्ट में था. 2006 से 2009 तक डेनमार्क का पासपोर्ट सबसे पावरफुल था. वहीं 2010 में यूके नंबर वन पर था. फिर 2011 और 2012 डेनमार्क नंबर बन पर था. इसके अलावा 2018 से 2023 तक जापान का पासपोर्ट सबसे पावरफुल था. 2013 और 2014 में फिनलैंड का नाम सबसे ऊपर था. इसके बाद 2015 से 2017 तक जर्मनी का नाम सबसे ऊपर था.
पाकिस्तान की रैंक
पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी पिछले साल वाली रैंक 106 पर ही है. वहीं बांग्लादेश 101 से गिरकर 102 की रैंक पर आ गया है. इसके अलावा मालदीव 58वें रैंक पर है, जिससे मालदीव के नागरिक कुल 96 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं. वहीं चीन के पासपोर्ट की रैंक में अच्छा उछाल देखा जा रहा है. जहां पिछले साल 66 नंबर पर था, अब वह 64 नंबर पर आ गया है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स यानी इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा दिए हुए 199 अलग अलग देशों के पासपोर्ट और दुनियाभर की लगभग 227 ट्रेवल डेस्टिनेशन के पिछले 19 सालों के डेटा पर आधारित है.
कैसे तय होती है पासपोर्ट इंडेक्स में रैंकिंग ?
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के आंकड़ों से पता चलता है कि दुनियाभर के गतिशीलता में अहम बदलाव आया है. जानकारी के मुताबिक जहां साल 2006 में लोग औसतन 58 देशों में वीजा फ्री ट्रैवल कर सकते थे. ये आंकड़ा इस साल लगभग दोगुना होकर 111 देशों तक पहुंच गया है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की वेबसाइट पर लिखा है कि उनके पास विभिन्न देशों के पासपोर्ट का पिछले 19 साल का डेटा है. वेबसाइट के मुताबिक हेनले पासपोर्ट इंडेक्स अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन प्राधिकरण के विशेष डेटा पर आधारित अपनी तरह का एकमात्र सूचकांक है. जिसमें 199 अलग-अलग पासपोर्ट और 227 अलग-अलग ट्रैवल डेस्टिनेशन शामिल हैं. बता दें कि ये इंडेक्स मासिक रूप से अपडेट होता है.
ये भी पढ़ें: वो दवा जिसके लिए दुनियाभर में मारे जा रहे गधे, मेकअप के लिए भी होता है इस्तेमाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























