कान के छेद के चलते पाकिस्तान में जब धर्म संकट में पड़ गए थे अजीत डोभाल, खुद बताया था किस्सा
अजीत डोभाल ने बताया कि वह पाकिस्तान स्थित लाहौर में एक मजार के पास रुके हुए थे. इस दौरान उनके पास एक व्यक्ति आता है और पूछता है कि तुम हिंदू हो? इस दौरान अजीत डोभाल धर्म संकट में पड़ गए थे.

Ajit Doval Spy Story: भारत और पाकिस्तान में बढ़ते सैन्य तनाव के बीच सबसे ज्यादा चर्चा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर सेना के तीनों प्रमुखों के साथ अजीत डोभाल हर तस्वीर में नजर आ रहे हैं. दरअसल, विदेश से लेकर भारतीय जमीन पर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्लानिंग और एग्जीक्यूशन की सारी जिम्मेदारी उन्हीं के कंधो पर है. इसलिए अजीत डोभाल को भारत का जेम्स बॉन्ड भी कहा जाता है. उन्होंने पाकिस्तान से लेकर कई देशों में भारतीय मिशनों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है.
भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल के बारे में यह बात हर कोई जानता है कि उन्होंने रॉ एजेंट के रूप में पाकिस्तान में 7 साल बिताए थे. इस दौरान वह गुपचुप तरीके से पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए काम कर रहे थे. हालांकि, पाकिस्तान में अपनी तैनाती के दौरान अजीत डोभाल एक बार धर्म संकट में पड़ गए थे और उनका भेद खुलने की नौबत आ गई थी.
View this post on Instagram
खुद बताया था किस्सा
अजीत डोभाल ने इससे जुड़ा किस्सा मीडिया में खुद बताया था. एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जब उनसे पूछा गया कि पाकिस्तान में मुस्लिम बनकर रहने के दौरान क्या उनको कभी धर्म संकट का सामना करना पड़ा है. इस सवाल के जवाब में अजीत डोभाल ने बताया कि वह पाकिस्तान स्थित लाहौर में एक मजार के पास रुके हुए थे. इस दौरान उनके पास एक व्यक्ति आता है और पूछता है कि तुम हिंदू हो? जिसके जवाब में वह हिंदू होने पर मना कर देते हैं.
कान के छेद के चक्कर में खुल गई थी पहचान!
अजीत डोभाल ने बताया कि वह व्यक्ति उन्हें एक कमरे में ले गया और कहा कि तुम्हारे कान छिदे हुए हैं और यह केवल हिंदू ही करवाता है, जिसके बाद अजीत डोभाल इस बात को स्वीकार कर लेते हैं कि वह हिंदू हैं. इस पर वह व्यक्ति सलाह देता है कि अपने कान की प्लास्टिक सर्जरी करवा लो. अजीत डोभाल कहते हैं कि वह व्यक्ति भी हिंदू ही था और भेष बदलकर पाकिस्तान में रह रहा था.
यह भी पढ़ें: कौन है भारत का DGMO, जिनको पाकिस्तान से सीजफायर के लिए आया फोन? जानिए कितना बड़ा है ये पद
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























