कौन है भारत का DGMO, जिनको पाकिस्तान से सीजफायर के लिए आया फोन? जानिए कितना बड़ा है ये पद
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव आखिरकर सीजफायर के बाद शांत हो गया है. पाकिस्तान के DGMO की तरफ से भारत के DGMO को सीजफायर के लिए कॉल आया था, ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि भारत का DGMO कौन है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव खत्म होता दिख रहा है. दरअसल, दोनों देश सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी के अनुसार, दोनों देश जल, थल और नभ में सीजफायर के लिए सहमत हैं. दोनों देशों के महानिदेशक मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) के बीच बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है. चलिए आपको बताते हैं कि कौन है भारत का DGMO, जिनको पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के लिए कॉल आया था.
कौन है भारत का DGMO
भारत और पाकिस्तान के महानिदेशक मिलिट्री ऑपरेशन आपसी बातचीत के बाद सीजफायर की सहमति पर पहुंचे हैं. महानिदेशक मिलिट्री ऑपरेशन का पद सेना में काफी अहम माना जाता है और यह काफी जिम्मेदारी वाला पद होता है. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई इस समय भारतीय सेना में सैन्य संचालन महानिदेशक के पद पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने अक्टूबर 2024 में DGMO के पद को संभाला था. इस पोस्ट को संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई का अलग-अलग सैन्य पद पर एक लंबा अनुभव रहा है. आपको बता दें कि महानिदेशक मिलिट्री ऑपरेशन के पास ही सारे सैन्य अभियानों की जिम्मेदारी होती है, जैसे कि किसी सैन्य अभियान को गाइड करना, निर्देश देना और बाकी अन्य जरूरी स्टेप उठाना. किसी भी जंग या तनाव के दौरान DGMO ही उससे जुड़े अभियानों का फैसला लेते हैं. इसके साथ DGMO तीनों सेनाओं और अलग-अलग एजेंसियों के बीच एक पुल की तरह भी काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें- सीजफायर के बाद भी हमला कर दे पाकिस्तान तो क्या होगा अंजाम? भारत कहां कर सकता है शिकायत
आपको बताते चलें कि 7 मई को मई को भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के कई हिस्सों को ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया था. करीब 3 दिन तक चले इस तनाव के बाद अब फिलहाल दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है, लेकिन यह सीजफायर किन शर्तों पर हुआ है अभी तक इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी बाहर नहीं निकल कर आई हैं.
इसे भी पढ़ें- जब हुई मदर्स डे मनाना बंद करने की कोशिश, जानें इसे शुरू करने वाली से इसका क्या कनेक्शन?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















