नसीरुद्दीन शाह ने कहा- जब OTT पर रिलीज़ होंगी सलमान की फिल्म तब देखते हैं दर्शकों का रिएक्शन
पिछले कई महीनों से पूरी दुनिया कोरोनावायरस की मार झेल रही है. वहीं कोविड-19 की वजह से फिल्मी दुनिया पर भी असर पड़ा है. तमाम सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं

पिछले कई महीनों से पूरी दुनिया कोरोनावायरस की मार झेल रही है. वहीं कोविड-19 की वजह से फिल्मी दुनिया पर भी असर पड़ा है. तमाम सिनेमाघरों के बंद होने की वजह से फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. अब तक 'गुड न्यूज़', 'दिल बेचारा', 'शकुंतला देवी' जैसी कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज़ हो चुकी हैं.

अब इन सबके बीच बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर दिलचस्प बात की है. आपको बता दें कि हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि- 'ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सलमान खान की फिल्म रिलीज होगी तो दर्शकों का कैसा रिएक्शन रहेगा. जो दर्शक सलमान खान की फिल्मों पर सीटियां बजाते हैं, सिक्के उछालते हैं, तालियां बजाते हैं और स्क्रीन पर सलमान का डांस देखकर डांस करते हैं, जब उन्हें सलमान खान की फिल्में घर बैठकर देखने का मौका मिलेगा तो उनका कैसा रिएक्शन होगा. वो भी तब, जब वो घर पर सिर्फ अपने परिवार के साथ फिल्म देखेंगे. मुझे नहीं लगता कि वो अपने घर पर भी वैसा ही करेंगे जैसा सिनेमाघरों में करते हैं.'

इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह ने आगे ये भी कहा- 'लॉकडाउन की वजह से बहुत से यंग फिल्ममेकर्स ने कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और वो उन फिल्ममेकर्स की परवाह नहीं करते जो अपनी फिल्मों में अक्सर बड़े स्टार्स को कास्ट करते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आगे चलकर हम भारी बजट और प्रॉफिट से अलग सोचकर इंडस्ट्री की भलाई के बारे में सोचें.'
Source: IOCL



























