अपने स्किन कलर के कारण Priyanka Chopra को कई बार हुई समस्याएं, एयरहोस्टेस ने वॉशरूम यूज करने से भी रोका था
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने अब तक के करियर में 'फैशन', 'दोस्ताना', 'डॉन-2', 'बर्फी' और 'दिल धड़कने दो' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी हैं. वहीं, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी. इस दौरान देसी गर्ल ने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए. जब इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा से सवाल पूछा गया कि क्या कभी आपने अमेरिका में काम करते हुए रंगभेद का सामना किया है? तो इसका जवाब देते हुए प्रियंका ने इनकार किया लेकिन उन्होंने रंगभेद से जुड़े कई किस्से बताए.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा ने इंटरव्यू में बताया कि वो एक बार यूरोप से न्यूयॉर्क वापस आ रही थीं. फर्स्ट क्लास पैसेंजर्स के लिए प्लेन में सामने की तरफ वॉशरूम था. जब उन्हें वो वॉशरूम यूज करना था तो एयरहोस्टेस ने उन्हें वहां जाने से रोकते हुए कहा कि वॉशरूम पीछे है. एयरहोस्टेस की इस बात पर प्रियंका ने कहा कि इसमें क्या प्रॉबल्म है तो उसने जवाब दिया कि ये वॉशरूम फर्स्ट क्लास वालों के लिए है. ये सुनकर प्रिंयका ने उस एयरहोस्टेस को गुस्से से देखते हुए बताया कि वो भी फर्स्ट क्लास पैसेंजर है.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, इस इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने आगे ये भी कहा कि उनका स्किन कलर सांवला है इसी वजह से ऐसा उनके साथ अक्सर होता है. वहीं पीसी ने कहा, 'बहुत बार लोग उनसे पूछते हैं कि मैं इतनी अच्छी अंग्रेजी कैसे बोल पाती हूं. तब मुझे उन लोगों को बताना पड़ता है कि मैंने हिंदी और इंग्लिश दोनों में पढ़ाई की है.'
View this post on Instagram
बात करें देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट कि तो जल्द ही वो अमेजन प्राइम शो 'सिटाडेल' में नजर आएंगी, जिसमें रिचर्ड मैडन मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ेंः दो फिल्मों के सुपरहिट होते ही क्यों Ameesha Patel ने लगाए अपने माता-पिता पर गंभीर आरोप? जानें पूरा मामला
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























