South Stars Debut in Bollywood : बॉलीवुड में तहलका मचाने को तैयार साउथ के ये दिग्गज स्टार्स, इस साल होगा डेब्यू
South Actors Debut in Bollywood : बॉलीवुड में साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक बनाने का चलन तो बहुत सालों से चला आ रहा है,लेकिन अब साउथ के स्टार्स ख़ुद हिंदी इंडस्ट्री में अपना डंका बचाने को तैयार हैं.

South Actors Debut in Bollywood In 2022 : बॉलीवुड में साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक बनाने का चलन तो बहुत सालों से चला आ रहा है,लेकिन अब साउथ सिनेमा के स्टार्स ख़ुद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डंका बचाने को तैयार हैं. वैसे पूजा हेगड़े, काजल अग्रवाल, रजीनाकांत समेत कई सितारे हैं जो कई सालों पहले हिंदी इंडस्ट्री में कदम रख चुके हैं वहीं अब कई और ऐसे स्टार्स हैं जो बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं. हम बताते हैं कौन हैं वो स्टार्स...
Vijay Deverakonda : विजय देवरकोंडा फिल्म Liger से इस साल बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे नज़र आएंगी. फिल्म में विजय एक खतरनाक फाइटर की भूमिका में दिखेंगे.
View this post on Instagram
Naga Chaitanya : नागा चैतन्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने कलाकार हैं. नागा, जल्द ही आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. फिल्म बैसाखी के मौके पर 14 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
View this post on Instagram
Rashmika Mandanna : रश्मिका मंदाना जो इन दिनों तेलुगु फिल्म 'पुष्पा' के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू में नज़र आएंगी. इसके अलावा एक्ट्रेस अमिताभ बच्चन के साथ 'गुडबाय' की भी शूटिंग कर रही हैं
View this post on Instagram
Nayanthara : नयनतारा, शाहरु ख़ान की फिल्म Atlee से बॉलीवुड में कदम रखेंगी.
View this post on Instagram
Priyamani : प्रियमणि वैसे तो अमेज़न प्राइम वीडियो की फेमस सीरीज 'फैमिली मैन' में नज़र आ चुकी है. लेकिन अब एक्ट्रेस फिल्म 'मैदान' के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. मैदान में अजय देवगन लीड रोल में हैं. वो एक फुटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं. ये फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें : Naagin 6 Promo देख लोगों ने पीटा अपना सिर, बोले- 'नागिन तो वर्कआउट कर के आई है इस बार'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























