बहुत जिद्दी हैं Twinkle Khanna, डिपंल कपाड़िया-राजेश खन्ना ही नहीं, डायरेक्टर भी जिद के आगे टेकते थे घुटने
सुपरस्टार राजेश खन्ना और ट्विंकल खन्ना की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना का फिल्मी करियर भले ही कामयाब न रहा हो, लेकिन उनका स्टारडम काफी बड़ा था.

Twinkle Khanna’s stubborn attitude: बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना ने कुछ ही फिल्मों में काम किया, जिसमें से एक को छोड़कर सभी फ्लॉप रहीं. हालांकि, ट्विंकल ने अपनी शर्तों पर ही फिल्मों में काम किया. ट्विंकल उन स्टार्स में से हैं जिन्होंने हमेशा अपनी शर्तो पर काम किया है. इस बात का खुलासा खुद उनके पति अक्षय कुमार (Akashay Kumar) ने भी एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
View this post on Instagram
Twinkle Khanna’s old Interview: वहीं, ट्विंकल खन्ना ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि वो बचपन से ही जिद्दी रही हैं, उन्होंने ये भी बताया था कि जो उनका मन करता है वो वही करती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्में भी अपने उसूलों पर कीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विंकल ने खुलासा किया था कि वो बचपन में अपने माता-पिता से बहुत जिद किया करती थीं. दरअसल, साल 1996 में दिए अपने एक इंटरव्यू में ट्विंकल ने बताया कि वह हमेशा से टाम ब्वॉय रही हैं. उन्होंने कई लड़कों की धुनाई भी की है और जब तक उन्हें गुस्सा न आ जाए तब तक डांट पड़ने पर रोती भी नहीं थी.
View this post on Instagram
Twinkle Khanna’s Attitude : अपनी डेब्यू फिल्म का एक किस्सा शेयर करते हुए ट्विंकल ने बताया कि उन्हें और बॉबी को एक गाना बारिश में शूट करना था. परफेक्ट शॉट के बाद भी वो रीटेक दे रही थीं, क्योंकि ट्विंकल को लग रहा था कि उनके लिप्स बॉबी से टच हो गए. इसके अलावा ट्विकंल ने ये भी बताया कि एक डायरेक्टर ने उनसे फिल्म में मंदाकिनी वाला झरने वाला मशहूर सीन करने को कहा था. तब ट्विंकल ने कहा, 'आप राज कपूर नहीं हो, वो इस तरह की शर्त नहीं मानेंगी'. ट्विंकल ने उसके बाद उस डायरेक्टर के साथ कभी काम नहीं किया. ट्विंकल खन्ना ने बताया कि, 'बचपन में उनकी मां अगर किसी जूते को पहनने से मना करती थीं तब वो जिद में आकर उसी जूते को पहनती थीं.'
यह भी पढ़ेंः
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























