CID के 'दया' उर्फ दयानंद शेट्टी की महीने भर की कमाई जान कर आप रह जाएंगे हैरान
इंडिया में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने सोनी चैनल (Sony Channel) का सबसे पुराना और पॉपुलर शो 'सीआईडी' (CID) ना देखा हो.

इंडिया में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसने सोनी चैनल (Sony Channel) का सबसे पुराना और पॉपुलर शो 'सीआईडी' (CID) ना देखा हो. लगभग 2 दशकों से फैंस कि दिलों पर राज करने वाले इस शो के हर किरदार को दर्शकों ने खूब सराहा. इसी वजह से लोग इन कलाकारों को उनके असली नाम से नहीं बल्कि इस शो के किरदार के नाम से ही पहचानते हैं. इस शो में 'इंस्पेक्टर दया' का किरदार निभाने वाले एक्टर दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) जो शो में दरवाजें तोड़ने के लिए मशहूर हैं. इसके अलावा एसीपी प्रद्युमन का डायलॉग 'कुछ तो गड़बड़ है दया' भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 'सीआईडी' के दयानंद शेट्टी पिछले दो दशक से इस शो के साथ जुड़े हुए हैं. इस सीरियल की वजह से आज दया घर-घर में पहचाने जाते हैं. लेकिन लोग उनके बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं जानते. आपको बता दें कि एक्टर बनने से पहले दया उर्फ दयानंद शेट्टी एक स्पोर्टमैन थे. जी हां, वो साल 1994 में महाराष्ट्र से डिस्कस थ्रो (Discus Throw) के चैंपियन रह चुके हैं.
View this post on Instagram
इस खेल में चैंपियन बनने के बाद दया ने सोनी चैनल के शो 'सीआईडी' के लिए ऑडीशन दिया जिसमें उन्हें 'इंस्पेक्टर दया' के किरदार के लिए चुन लिया गया. शो के साथ-साथ इसके सभी किरदार भी फैंस के बीच सुपरहिट हो गए. इस शो से जुड़े हर कलाकार ने अपने करियर में ऊंचाइयां ही देखी हैं.
View this post on Instagram
वहीं अगर हम बात करें दयानंद शेट्टी की फीस के बारे में तो सूत्रों के हवाले से पता चला है कि दया एक दिन की शूटिंग के लिए एक लाख रुपये चार्ज करते हैं. यानि अगर वो हर दिन 'सीआईडी' की शूटिंग करें तो उनकी एक महीने की इनकम 30 लाख रुपये होती है. टीवी सीरियल 'सीआईडी' के अलावा दयानंद शेट्टी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा दिखा चुके हैं जिनमें 'सिंघम रिटर्न्स', 'जॉनी गद्दार' और 'रनवे' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























