The kapil Sharma Show के कुरुक्षेत्र में नज़र आएंगे ‘महाभारत’ के किरदार
कपिल शर्मा शो में इस हफ्ते बीआर चोपड़ा के मशहूर सीरियल 'महाभारत' के किरदार आ रहे हैं. शो में सभी किरदार अपने- अपने किस्से बताते हुए दिखाई देंगे.

कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ लोगों का फेवरेट शो है. ये ही नहीं शो का हर किरदार अपने आप में अहम है. हाल ही में सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के शो का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें आने वाले एपिसोड में कौन-कौन आने वाले हैं, इसकी जानकारी है. हर वीक इस कॉमेडी शो में कोई ना कोई सेलिब्रिटी आता है. वहीं, इस बार शो में बीआर चोपड़ा के मशहूर सीरियल 'महाभारत' के कलाकार नजर आएंगे.
कपिल शर्मा के शो में जहां इस हफ्ते रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिए तो वहीं आने वाले हफ्ते में यानी 27 सितंबर को 'महाभारत' की पूरी कास्ट शो में नजर आएगी. कपिल ने 'महाभारत' की पूरी कास्ट के साथ हाल ही शूटिंग की, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
हाल ही में कपिल शर्मा ने लिखा था, ‘आज महाभारत के ऐक्टर्स आ रहे हैं. कोई सवाल पूछना चाहते हैं. तो कमेंट में भेज दें. धन्यवाद.’ कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर नई महाभारत में 'भीष्म' का किरदार निभाने वाले एक्टर आरव चौधरी ने एक फनी कमेंट किया. उन्होंने लिखा, 'हमें तो नहीं बुलाया.'
कपिल के इस ट्वीट के बाद लोगों ने सवालों की लाइन लगा दी. एक फैन ने लिखा, 'एक सवाल यह पूछना कि क्या कभी 'महाभारत' के सेट के डायलॉग गलती से घर पर जाकर बीवी से बोलते थे?' एक अन्य फैन ने लिखा, 'संजय को पूछना की दुबई से IPL की लाइव कमेंट्री करे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





























