Celebrity MasterChef: गौरव खन्ना की जिस डिश पर मचा है बवाल क्या वो है कॉपी? शेफ विकास खन्ना ने दिया जवाब
Celebrity MasterChef: गौरव खन्ना को शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में देखा जा रहा है. शो का जल्द ही फिनाले होने वाला है. गौरव टॉप 5 कंटेस्टेंट में से एक हैं.

Celebrity MasterChef: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ फिनाले के करीब पहुंच गया है. शो को टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. गौरव खन्ना, निक्की तंबोली, तेजस्वी प्रकाश, फैजल और राजीव अदातिया टॉप 5 कंटेस्टेंट्स हैं. शो हाल ही में विवादों में फंस गया. ये विवाद गौरव खन्ना की एक डिश को लेकर था. गौरव खन्ना ने अदरक से एक स्वीट डिश बनाई थी, जिसे देखकर जज विकास खन्ना, रणवीर बरार और फराह खान शॉक्ड रह गए थे. उन्होंने भर-भरकर उस डिश की तारीफ की थी. गौरव को टेस्टिंग से पहले स्पून टैप मिल गया था.
हालांकि, गौरव पर इस डिश को लेकर आरोप लगा कि ये कॉपी है. उन्होंने स्विस शेफ की डिश को कॉपी किया है. अब शेफ और शो के जज विकास खन्ना गौरव के सपोर्ट में आ गए हैं.
विकास खन्ना ने किया रिएक्ट
विकास खन्ना ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट डाला. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- जो लोग गौरव खन्ना की बनाई गई ब्रिलिएंट डिश पर कमेंट कर रहे हैं प्लीज मुझे बताइए कि इस दुनिया में सबसे पहले किसने बनाया था? दशकों से Meringue Dripping Cones बनाई जा रही हैं. ये सिर्फ फ्लेवर प्रोफाइल और प्रेजेंटेशन के बारे में था जिसने हमें शॉक्ड कर दिया था.
View this post on Instagram

बता दें कि गौरव खन्ना की जर्नी शो में बहुत चैलेंजिंग और इंस्पायरिंग रही है. गौरव की पहली डिश इतनी खराब थी कि फराह खान ने उसे थूक दिया था. और अब गौरव इतनी अच्छी डिश बना रहे हैं कि जजेस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फैंस उन्हें विनर के तौर पर देख रहे हैं.
गौरव को इससे पहले पॉपुलर शो अनुपमा में देखा जा रहा था. इस शो में वो अनुज कपाड़िया के रोल में थे. रुपाली गांगुली के अपोजिट इस रोल को काफी पसंद किया गया था.
ये भी पढ़ें- 'तुम कभी इतने पैसे नहीं कमा पाओगी', कभी डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से कही थी ऐसी बात, रोते-रोते सुनाई आपबीती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















