'तुम कभी इतने पैसे नहीं कमा पाओगी', कभी डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से कही थी ऐसी बात, रोते-रोते सुनाई आपबीती
Tillotama Shome On Struggle Days: एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने हाल ही में अपनी स्ट्रगल जर्नी को याद किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने एक ऐसा ही किस्सा शेयर किया जब एक डायरेक्टर ने उनकी हिम्मत तोड़ दी थी.

Tillotama Shome On Struggle Days: ग्लैमर की दुनिया में नाम बनाना आसान नहीं. कुछ ना होने से लेकर बहुत कुछ बन जाने तक के इस सफर में कलाकारों का हौसला बढ़ाने वाले लोग भी मिलते हैं और हिम्मत तोड़ने वाले लोग भी. एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम को भी स्ट्रगल जर्नी में ऐसे लोगों का सामना करना पड़ा है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक ऐसा ही किस्सा शेयर किया है जब एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि वे कभी इतने पैसे नहीं कमा पाएंगी कि उससे वे अपनी फेवरेट कार ले सके.
हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक हालिया इंटरव्यू में तिलोत्तमा शोम ने कहा- 'ये उस डायरेक्टर से बिलकुल अलग था जिसके साथ मैंने एक बार काम किया था, जिसने मुझे बहुत कम पैसे दिए थे. रैप पार्टी में हम सब बात कर रहे थे जब किसी ने मुझसे पूछा कि ऐसी कौन सी चीज है मैं आप वाकई पाना चाहती हूं? मैंने एक खास कार का जिक्र किया जिसकी कीमत एक तय अमाउंट थी और कहा कि अगर मैं ऐसी फिल्म करूं जिसमें मुझे इतना पैसा मिले, तो मैं वो कार खरीद सकती हूं.'
View this post on Instagram
'तुम कभी भी इतना पैसा नहीं कमा पाओगी'
तिलोत्तमा ने उनकी बातों पर डायरेक्टर का जवाब भी शेयर किया. ये सब बताते हुए एक्ट्रेस इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू छलक गए. तिलोत्तमा ने बताया कि डायरेक्टर ने उनके कहा- 'मुझे तुम्हें ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है, लेकिन तुम कभी भी इतना पैसा नहीं कमा पाओगी. ये गलत है, लेकिन ये इंडस्ट्री ऐसी ही है. तुम बहुत टैलेंटेड हो, लेकिन दुर्भाग्य से, कुम कभी भी इतना नहीं कमा पाओगी.'

तिलोत्तमा आगे कहती हैं- 'उन्होंने ये बात ऐसे लहजे में कही कि ऐसा लगा कि उनका इरादा अच्छा था. लेकिन ये बात मेरे दिमाग में रह गई. फिर मेरी अगली फिल्म आई, जो मेरे क्रिएटिव सपनों के मुताबिक थी. मुझे पता था कि मुझे फिर कभी इतना अच्छा रोल नहीं मिलेगा, लेकिन फिर भी मैंने चार महीने तक मोल-तोल किया.'

तिलोत्तमा ने डायरेक्टर को यूं दिया था जवाब
जयदीप अहलावत संग 'पाताल लोक 2' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ने कहा- 'मैंने पैसे के लिए लड़ाई लड़ी और आखिरकार, मुझे उस पार्टी में बताई गई रकम से दुगनी रकम मिली. जब कॉन्ट्रैक्ट फाइनल हो गया, तो मैंने उस डायरेक्टर को मैसेज किया और कहा कि वैसे मैंने अभी-अभी एक डील पूरी की है और मुझे इतना पैसा मिला है. मैंने सोचा कि किसी दूसरे एक्टर को ये बताने से पहले आपको पता होना चाहिए कि वो क्या कर सकता है और क्या नहीं.'

तिलोत्तमा कहती हैं- 'वो पल मेरे लिए बहुत मायने रखता था, मैं आभारी हूं कि मेरे पास ऐसे दोस्त हैं जो मेरी कीमत समझते हैं. क्योंकि कभी-कभी, कैपेबिलिटी दिखाई नहीं देती और सच्ची दोस्ती ये पहचानने के बारे में है कि दुनिया अभी क्या नहीं देख सकती.'
ये भी पढ़ें: 'सिकंदर' ही नहीं, पिछले 10 सालों में डिजास्टर रहीं सलमान खान की इतनी फिल्में, दीं सिर्फ 3 हिट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















