Bigg Boss 12: रोमिल चौधरी का भी बदल गया है लुक, कराया क्लीन शेव

दो हफ्तों के बाद देश के सबसे विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' में हर एक गुजरने वाले दिन के साथ शो के अंदर का ड्रामा काफी दिलचस्प होता जा रहा है. 'बिग बॉस 12' के कंटेस्टेंट्स के बीच अब लड़ाई-झगड़ा भी काफी देखने को मिल रहा है. बता दें कि हरियाणा के वकील रोमिल चौधरी शो के अंदर अपने जोड़ीदार निर्मल के साथ आए थे. बीते हफ्ते हुए उनके एविक्शन के बाद निर्मल ने शो को अलविदा कह दिया लेकिन रोमिल ने सुरभि राणा के साथ बिग बॉस के घर में वापसी की.
प्रीमियर एपिसोड से अब तक दर्शकों ने रोमिल को दाढ़ी के साथ देखा था, जो वास्तव में उनके लुक के ऊपर काफी सूट कर रही थी. शो की तरफ से जारी फुटेज में दिखाया गया है कि रोमिल ने अपनी दाढ़ी को शेव कर दिया है और अब वह क्लीन शेव हो गए हैं.
#Extradose #BiggBoss12 Romil New look #BB12 pic.twitter.com/OSORjssxzS
— The Khabri (@TheKhbri) October 3, 2018
दोपहर 2 बजे एमटीवी पर प्रसारित 'बिग बॉस एक्स्ट्रा डोस' के आज के एपिसोड में यह दिखाया गया कि रोमिल ने वाशरूम एरिया में अपने दाढ़ी को शेव कर रहे हैं. आगे आने वाले एपिसोड में दर्शक निर्मल को क्लीन शेव में देखने वाले हैं.
आप रोमिल का नया लुक कैसा लगा हमें कमेंट कर के बताए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















