Bigg Boss 13: रश्मि देसाई के ब्वॉयफ्रेंड अरहान पर अमृता ने लगाए आरोप- पांच साल मेरे साथ लिव इन में...
Bigg Boss 13: अमृता ने अरहान पर धोखा देने समेत कई संगीन आरोप लगाए थे. अब अरहान ने घर के बाहर आकर अमृता के आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए इनपर खुलकर बात की है.

Bigg Boss 13: रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से अरहान खान एलिमिनेट हो गए हैं. घर से बाहर आने के बाद अरहान खान ने घर के लोगों को कई बड़े खुलासे किए हैं. ऐसे में अरहान ने अमृता दनाओ के आरोपो का भी जवाब दिया है. जब अरहान बिग बॉस के घर में गए थे तो अमृता ने बताया था कि वो अरहान के साथ लिव इन रिलेशन में रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अरहान पर धोखा देने समेत कई संगीन आरोप लगाए थे. अब अरहान ने घर के बाहर आकर अमृता के आरोपो को बेबुनियाद बताते हुए इनपर भी बात की है.
अमृता ने अरहान पर असली पहचान छिपाने, जालसाजी जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस पर बात करते हुए अरहान ने कहा, "मुझे नहीं पता अमृता कौन हैं. मैंने उन्हें कभी डेट नहीं किया तो फिर लिव-इन में जाने का तो सवाल की नहीं उठता. इस तरह के विवाद होना लाजमी हैं क्योंकि मैं बिग बॉस में गया था. इंडस्ट्री में हर कोई जानता है कि मेरा असली नाम मजहर शेख है और यह कोई राज नहीं है. असली नाम आधिकारिक दस्तावेज में इस्तेमाल करता हूं. मेरा निक नेम अरहान है और खान मेरी मां का सरनेम है. इसलिए अरहान मुझे ज्यादा पसंद है."
अमृता ने कहा था कि अरहान उनके साथ करीब पांच सालों तक लिव इन में रहे थे. अमृता ने दावा किया कि अरहान धोखेबाज थे इसलिए उन्होंने उन्हें अपने घर से बाहर निकाल दिया. इसके साथ ही अमृना ने ये भी बताया था कि अरहान ने उनसे दो साल पहले एक लाख रुपए उधार लिए थे जो कि उन्होंने अभी तक वापस नहीं किए हैं.
आपको बता दें कि घर से बाहर आने के बाद अरहान ने खुलासा किया कि वो घर में रश्मि की ओर आकर्षित हो रहे थे. इतना ही नहीं वो रश्मि को प्रपोज करने का प्लान भी बना रहे थे. लेकिन बहुत जल्द घर से बाहर आ गए जिसके कारण उनके प्लान पर पानी फिर गया.
घर में जाने से पहले ही रश्मि और अरहान का रिलेशन टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ था. हालांकि दोनों एक दूसरे को अपना दोस्त ही बताते रहे लेकिन घर से अंदाज रश्मि और अरहान ने कूबूल किया कि दोनों एक दूसरे के लिए दोस्त से बढ़कर हैं. अरहान के एलिमिनेशन के बाद रश्मि पल पल अरहान को मिस करती नजर आ रही हैं. रश्मि को अरहान की कमी काफी खल रही है.
Tanhaji का ट्रेलर लॉन्च, Ajay Devgan और Saif Ali Khan ने बतायी अपने किरदारों की खासियत Source: IOCL




























