Liger की असफलता के बाद अपने कमबैक पर बोले विजय देवरकोंडा, कहा- 'मैं कहीं नहीं गया'
Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. इस फिल्म की असफलता के बाद विजय के फैंस उनकी दमदार फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं.

Vijay Deverakonda On Comeback After Liger Failure: विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) दक्षिण फिल्मों के सुपरहिट एक्टर हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म 'लाइगर' (Liger) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि ये फिल्म उनकी फ्लॉप साबित हुई. 'लाइगर' से उनके फैंस को काफी उम्मीदे थीं. ऐसा लग रहा था कि विजय बॉलीवुड में इस फिल्म के साथ अपना सिक्का जमाने में कामयाब होंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हाल ही में एक इवेंट में एक्टर बतौर चीफगेस्ट नजर आए जहां उन्होंने 'लाइगर' की फेल्योर के बाद अपनी वापसी को लेकर भरी महफिल में कहा मैं कहीं नहीं गया था.
इवेंट में अपनी वापसी को लेकर विजय ने कही ये बात
बता दें, इस इवेंट से विजय देवरकोंडा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. भारी भीड़ के साथ विजय के फैंस यहां नजर आ रहे हैं. इसी बीच विजय देवरकोंडा चीखते हुए ये बोलते दिखाई दे रहे हैं, 'मैं जहां भी जाता हूं फैंस कहते रहते हैं, अन्ना, तुम्हें कमबैक देना है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि मैं कहीं नहीं गया.' यहां विजय ये कहना चाह रहे हैं कि वो कमबैक नहीं कर रहे हैं बल्कि इस फिल्म के फ्लॉप होने के साथ भी वो वहीं थे, कही नहीं गए.
🔥🔥
— Telugu FilmNagar (@telugufilmnagar) November 6, 2022
Rowdy #VijayDeverakonda talks about his comeback!! 💥💥@thedeverakonda #Kushi #TeluguFilmNagar pic.twitter.com/nILSTz7v5F
बता दें 'लाइगर' फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था. वहीं विजय देवरकोंडा के साथ अनन्या पांडे की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिली थी. फिल्मी पर्दे पर इस जोड़ी को फैंस का भरपूर प्यार मिला लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब नहीं रही. 'लाइगर' एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी. पहले दिन फिल्म ने दुनियाभर में 25 करोड़ का कलेक्शन किया था लेकिन उसके बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धाराशायी हो गई.
लाइगर के फ्लॉप होने के साथ हाथ से गई जन गण मन
'लागर' (Liger) की रिलीज़ से पहले ही, ये घोषणा की गई थी कि विजय देवरकोंडा और पुरी, 'जन गण मन' फिल्म में एक साथ काम करेंगे. यहां तक खबर आ गई कि ये फिल्म अगस्त 2023 में रिलीज होगी. हालांकि, 'लाइगर' के फ्लॉप होने के बाद ही 'जन गण मन' ठंडे बस्ते में चली गई. विजय के एक करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स से पुष्टि की कि इस फिल्म पर काम बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Kantara Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा' का जलवा बरकरार, शानदार कलेक्शन के साथ निकला छठा वीकेंड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























